वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच चुने गए। भारतीय टीम मैनेजमेंट की ओर से शुरू की गई इस पहल में अय्यर का नाम पहली बार आया। अय्यर ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का स्क्वायर लेग पर बेहतरीन कैच लपका था, जिसके लिए उन्हें मैच के बाद फील्डिंग कोच टी दिलीप ने इस अवॉर्ड से सम्मानित किया।

हवाई मार्ग से आया श्रेयस अय्यर का मेडल

श्रेयस अय्यर को बेस्ट फील्डर का मेडल बेहद ही अनोखे अंदाज में पहनाया गया। दरअसल, टी दिलीप ने पहले तो अय्यर के नाम की घोषणा ड्रेसिंग रूम के अंदर ही की, लेकिन उसके बाद वह सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को लेकर ग्राउंड में आ गए और उसके बाद अय्यर का खास गोल्ड मेडल एयर कैम ( हवाई कैमरा) के जरिए लाया गया। एयर कैम के जरिए श्रेयस अय्यर की फोटो लगा एक मेडल एयर कैम से लाया गया और फिर जडेजा ने असली मेडल और कुलदीप ने फोटो वाला मेडल अय्यर को पहनाया।

भारतीय फील्डर्स ने छोड़े थे तीन कैच

धर्मशाला में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के बीच कांटे के मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने तीन कैच छोड़े थे। कैच ड्रॉप करने वालों में रविंद्र जडेजा का नाम शामिल था, लेकिन श्रेयस ने अपने शानदार कैच से उसकी भरपाई की। श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड की पारी के चौथे ही ओवर में डेवोन कॉनवे का स्क्वायर लेग पर लंबी डाइव लगाकर कैच लिया था। टी दिलीप ने ड्रेसिंग रूम में अय्यर के नाम की घोषणा की थी। अय्यर रा नाम इस मेडल के साथ ही विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के साथ जुड़ गया।

अय्यर ने पकड़ा था एक और बेहतरीन कैच

श्रेयस अय्यर ने इस मैच में सिर्फ एक नहीं बल्कि दो अच्छे कैच लिए थे। कॉनवे के अलावा अय्यर ने पारी के आखिरी ओवर में मार्च चैपमैन का भी अच्छा कैच लिया। श्रेयस अय्यर ने इस मैच में बल्ले से भी अहम योगदान दिया। अय्यर ने 29 गेंद में 33 रन की अहम पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए थे। भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे अधिक 95 रन की पारी खेली थी।