वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का विजय रथ लगातार आगे बढ़ रहा है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टक्कर में भारतीय टीम ने परचम लहरा दिया है। भारत ने इंग्लैंड को रन से मात देकर टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम की सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो गई है। इंग्लैंड को मात देकर भारत ने पॉइंट्स टेबल में एकबार फिर टॉप पोजिशन हासिल कर ली है।
भारत ने शीर्ष से दक्षिण अफ्रीका को हटाया
विश्व कप में लगातार छठी जीत दर्ज करने के बाद भारत के कुल 12 अंक हो गए हैं, जिसके बाद भारतीय टीम शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। वहीं इस मैच से पहले टॉप पर काबिज दक्षिण अफ्रीका 10 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं न्यूजीलैंड 8 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया के भी 8 पॉइंट हैं और वह चौथे स्थान पर है। श्रीलंका पाकिस्तान और अफगानिस्तान टॉप 4 से बाहर क्रमश: पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर हैं।
भारतीय गेंदबाजों के आगे तितर-बितर हुई इंग्लैंड की बल्लेबाजी
बात करें मैच की तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 230 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की लचर बल्लेबाजी इस मैच में भी देखने को मिली। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजों ने लुटिया डुबो दी। भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव को 2 और जडेजा को एक सफलता मिली।