बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम विश्व कप 2023 में अपना चौथा मैच खेलने उतरेगी। यह मुकाबला पुणे के एमसीए ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय ओपनर शुभमन गिल एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को ब्रेक कर सकते हैं। दरअसल, गिल इस मैच में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अभी यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हाशिम अमला के नाम है, जिन्होंने जनवरी 2011 में 40 पारियों में यह कीर्तिमान कायम किया था।
कीर्तिमान से बस 67 रन दूर हैं गिल
शुभमन गिल अभी इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम करने से 67 रन दूर हैं। अगर आज उनका बल्ला नहीं भी चलता है को यह संभावना पूरी है कि इस विश्व कप में वह इस रिकॉर्ड को ब्रेक कर देंगे। अभी शुभमन गिल के नाम 36 मैचों की 36 पारियों में 64.43 की शानदार औसत से 1933 रन दर्ज हैं। अगर आज उन्होंने 67 रन बना लिए तो 37 पारियों में उनके 2000 रन हो जाएंगे जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा।
फास्टेस्ट 2000 रन बनाने वाले भारतीय
भारत की ओर से सबसे तेज 2000 रन अभी शिखर धवन के नाम हैं। उन्होंने नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में 2000 वनडे रन पूरे किए थे। ऐसा करने में उन्हें 48 वनडे पारियां लगी। धवन के बाद नवजोत सिंह सिद्धू (52), सौरव गांगुली (52), विराट कोहली (53), केएल राहुल (53) और गौतम गंभीर (61) का नाम है। शुभमन गिल इन सभी को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान पर काबिज हो जाएंगे अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 67 रन बना लेते हैं।
वर्ल्ड कप का सिर्फ एक ही मैच खेले हैं शुभमन गिल
विश्व कप 2023 में भारतीय टीम 3 मुकाबले खेल चुकी है, लेकिन शुभमन गिल अभी तक सिर्फ 1 ही मैच खेले हैं। शुभमन गिल डेंगू संक्रमित होने के कारण शुरुआती दो मैच नहीं खेले थे, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वापसी की। हालांकि वह इस मैच में सिर्फ 16 रन ही बना पाए।