भारतीय टीम ने गुरुवार को बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत दर्ज की। भारत को जीत तो मिल गई लेकिन अब उनके सामने नई परेशानी खड़ी हो गई है। यह परेशानी है टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या। गुरुवार को गेंदबाजी करते हुए पंड्या चोटिल हो गए थे और अब मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा कि हार्दिक पंड्या की स्कैन रिपोर्ट्स को मुंबई भेजा गया है।
मुंबई भेजी गई स्कैन रिपोर्ट्स
बीसीसीआई ने अपडेट देते हुए बताया था कि हार्दिक पंड्या को स्कैन के लिए ले जाया गया। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इन स्कैन रिपोर्ट्स को मुंबई में भेजा गया है जहां स्पेशलिस्ट इसे जांचेंगे और उसी की तर्ज पर हार्दिक पंड्या को लेकर आगे का फैसला किया जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल हार्दिक पंड्या की उपलब्धता को लेकर कोई फैसला नहीं कर सकती है।
गेंदबाजी करते हुए लगी चोट
अपना पहला ओवर डालते समय हरफनमौला हार्दिक पंड्या टखना मुड़ने के बाद मैदान से बाहर चले गए । यह घटना नौवे ओवर की तीसरी गेंद की है जब बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास का स्ट्रेट ड्राइव रोकने के प्रयास में पंड्या को टखने में चोट लगी । पंड्या को असहज महसूस हो रहा था और दाहिने टखने पर पट्टी बांधने के बाद वह उठे तो भी लड़खड़ाकर चल रहे थे । उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और उनकी जगह फील्डिंग के लिये सूर्यकुमार यादव उतरे। वहीं विराट कोहली ने उनका ओवर पूरा किया।
भारत की लगातार चौथी जीत
भारत ने गुरुवार को बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर एकदिवसीय विश्व कप में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत के बावजूद आठ विकेट पर 256 रन ही बना पाया। भारत ने इसके जवाब में 41.3 ओवर में तीन विकेट पर 261 रन बनाकर जीत हासिल की। भारत अब चार मैचों में 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।