अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 241 का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। कंगारू टीम का यह फैसला सही साबित हुआ। भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए। रोहित शर्मा (47), विराट कोहली (54) और केएल राहुल (66) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका।
रोहित के बाद नहीं लगी बाउंड्री
क्रीज पर जब तक रोहित शर्मा बैटिंग कर रहे थे तब तक चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिली थी, लेकिन उनके जाते ही चौके-छक्कों का सूखा पड़ गया। इसको ऐसे समझा जा सकता है कि भारतीय पारी के पहले 10 ओवर के अंदर 12 बाउंड्री लग चुकी थी। इसमें रोहित शर्मा के 3 छक्के भी शामिल हैं। रोहित अपनी 47 रन की पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाकर गए थे। रोहित के आउट होने के बाद बाउंड्री का सूखा पड़ गया। बाद के 40 ओवर में कुल 4 बाउंड्री आई, जिसमें एक भी छक्का शामिल नहीं है।
हिटमैन के बाद 4 बल्लेबाजों ने लगाया 1-1 चौका
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद ना सिर्फ रनों की रफ्तार धीमी हुई थी बल्कि बाउंड्री आना भी बंद हो गई थी। रोहित के विकेट के बाद विराट कोहली ने ही 1 बाउंड्री लगाई थी। उसके बाद आई 4 बाउंड्री में राहुल, सूर्यकुमार, शमी और सिराज ने 1-1 चौका लगाया था। केएल राहुल ने 66 रन की पारी खेली, जिसके लिए उन्होंने 107 गेंदें खेली। राहुल ने इस पारी में सिर्फ 1 चौका लगाया।