आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम रविवार को अपने अभियान का आगाज करने जा रही है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा। भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया का भी यह पहला मैच होगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल की तबियत चिंता का विषय बनी हुई है। जी हां, शुभमन गिल डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं और उनका कल के मैच में खेलने पर सस्पेंस है। शनिवार को कप्तान रोहित शर्मा ने गिल की तबियत पर अपडेट दिया।

रोहित ने दिया गिल की तबियत पर अपडेट

प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि शुभमन गिल की तबियत ठीक नहीं है, लेकिन हम अभी उन्हें बाहर नहीं मान रहे, क्योंकि उन्हें पूरा मौका दिया जा रहा है कि वह कल तक फिट हो जाएं। रोहित शर्मा ने कहा कि कप्तान के तौर पर नहीं बल्कि एक जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में मैं चाहता हूं वह पूरी तरह से ठीक हो जाएं और मुझे उम्मीद है कि वह पूरी तरह ठीक हो जाएगा। बता दें कि रोहित शर्मा से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने भी शुक्रवार को यही कहा था कि हम गिल के लिए मैच की सुबह तक इंतजार करेंगे।

मेडिकल टीम की निगरानी में हैं गिल

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि गिल की स्थिति फिलहाल चिंता वाली तो नहीं है, लेकिन हम चाहते हैं कि वह ठीक हो जाएं और वह कल का मैच खेलें। रोहित शर्मा ने कहा कि वह एक एक यंग लड़का है और वह जल्दी ठीक हो जाएगा। रोहित शर्मा की बातें से यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी तरह फिट नहीं हो पाएंगे और उन्हें बाहर ही बैठना होगा। शुभमन गिल अभी पूरी तरह से मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।

गिल की जगह ओपनिंग करेंगे इशान किशन!

शुभमन गिल के खेलने पर सस्पेंस है, लेकिन अगर गिल बाहर बैठते हैं तो उनकी जगह इशान किशन बतौर ओपनर रोहित शर्मा के जोड़ीदार होंगे। वहीं मिडिल ऑर्डर में इशान की जगह श्रेयस अय्यर या सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। गिल को लेकर जानकारी यह भी है कि उनकी तबियत को देखते हुए वह ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया बल्कि अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से भी बाहर बैठ सकते हैं।