विश्व कप 2023 का रोमांच चरम पर है। टूर्नामेंट के लगभग हर मैच में रनों की बारिश देखने को मिल रही है। अभी तक कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो चुके हैं। चौथे ही मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम कर लिया था। इसके अलावा अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को पहली बार मात देकर सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया। इन सभी के बीच मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी खतरे में नजर आ रहा है।

एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड सचिन के नाम

दरअसल, अभी तक विश्व कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 2003 विश्व कप के 11 मैचों में 61.18 की बेहतरीन औसत से 673 रन बनाए थे। इसमें 1 शतक और 6 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। तभी से सचिन के नाम यह वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है।

मैथ्यू हेडन और रोहित भी हैं लिस्ट में

सचिन तेंदुलकर के बाद वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला दूसरा बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन हैं। उन्होंने 2007 में 659 रन बनाए थे। रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। हिटमैन ने 2019 में 648 रन बनाए थे। अभी तक कई खिलाड़ी इस रिकॉर्ड के करीब तो जा चुके हैं, लेकिन कोई इसे तोड़ नहीं पाया।

सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने की तरफ बढ़े ये खिलाड़ी

2023 वर्ल्ड कप में कुछ खिलाड़ी ऐसे नजर आ रहे हैं जो सचिन तेंदुलकर के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को ब्रेक कर सकते हैं। रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक का नाम प्रमुख है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का भी नाम इसमें शामिल है। हालांकि, पिछले 2 मैच में रिजवान अपनी लय से भटकते दिखे हैं।

रोहित और डि कॉक तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने टूर्नामेंट का आगाज शानदार किया है। उन्होंने अभी तक 2 मैचों में 2 शतक लगाए हैं। डिकॉक के नाम 2 मैचों में 209 रन हैं। वहीं रोहित शर्मा के नाम भी 3 मैच में 217 रन हैं। रोहित भी एक शतक लगा चुके हैं। भारत का अगला मैच बांग्लादेश से है। रोहित से बांग्लादेश के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

रोहित शर्मा का एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है। रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 वनडे इंटरनेशनल मैच में 56.76 के औसत से 738 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक भी शामिल हैं। यदि रोहित बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक या शतक लगाते हैं तो वह विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर पहुंच जाएंगे।

वहीं मोहम्मद रिजवान अभी हाईएस्ट रन स्कोरर हैं। उन्होंने 3 मैच में 124.00 की औसत से 248 रन बना लिए हैं। इसमें 1 शतक और 2 अर्द्धशतक शामिल हैं। इस वर्ल्ड कप में व्यक्तिगत रूप से सबसे बड़ा स्कोर अभी तक डेवोन कॉनवे (152) के नाम है।