विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया का चयन अभी नहीं हुआ है, लेकिन टीम की घोषणा से पहले कुछ खिलाड़ियों के नाम बिल्कुल तय हैं जो टीम का हिस्सा रहेंगे। उनमें से एक नाम हार्दिक पंड्या का भी है, लेकिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने हार्दिक की हालिया फॉर्म पर सवाल उठाए हैं।
क्या कहा संजय मांजरेकर ने?
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा है कि भारत को अगर 2023 का विश्व कप जीतना है तो हार्दिक पंड्या की भूमिका अभी से तय करनी होगी। मांजरेकर के मुताबिक, हार्दिक का वेस्टइंडीज में जो फॉर्म दिखा वह चिंता की बात है, क्योंकि वह गेंद से योगदान नहीं दे पा रहे हैं और अगर भारत को वर्ल्ड कप जीतना है तो इस स्टार क्रिकेटर को ऑलराउंडर वाला खेल दिखाना होगा।
हार्दिक को करनी होगी कड़ी मेहनत- मांजरेकर
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा, “हार्दिक का हालिया फॉर्म चिंता का विषय है। उन्हें विश्व कप में काफी कड़ी मेहनत करनी होगी। आपको उन्हें सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में नहीं बल्कि एक ऑलराउंडर के रूप में देखना होगा, इसलिए पंड्या को कम से कम 6-7 ओवर गेंदबाजी करनी होगी।”
रैना और युवराज जैसे खिलाड़ी टीम में रखिए- मांजरेकर
संजय मांजरेकर ने इस दौरान 2011 विश्व कप का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि 2011 वर्ल्ड कप में भारत के जीतने के सबसे बड़ी वजह यही थी कि उस वक्त टीम में सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने कई बार गेंद से मैच का नतीजा पलटने का काम किया, इसलिए इस विश्व कप में भी इस बात पर ध्यान देना होगा। मांजरेकर ने आगे कहा कि रवींद्र जडेजा उस तरह के गेंदबाज हो सकते हैं जो रनों पर कंट्रोल रखेंगे।