वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस हार गए, लेकिन वह जो चाहते थे वह उन्हें मिला। टॉस के समय रोहित ने बताया कि अगर वह टॉस जीतते तो बल्लेबाजी ही चुनते। रोहित का टॉस हारना टीम इंडिया के लिए वरदान साबित हो सकता है, क्योंकि इससे पहले 2011 और 1983 विश्व कप के फाइनल में भी भारत टॉस हार गया था और मैच जीत लिया था। ऐसे में क्या रोहित शर्मा के साथ भी यह टोटका काम कर पाएगा?
2003 में सौरव गांगुली ने जीता था टॉस
आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। 1983 और 2011 के अलावा टीम इंडिया 2003 में भी वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वहां सौरव गांगुली टॉस जीत गए थे और गेंदबाजी चुनी थी, लेकिन भारत वह मैच हार गया था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन से मात दी थी।
अच्छी शुरुआत के बाद भारत ने गंवाए विकेट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तो अच्छी हुई थी, लेकिन 10 ओवर समाप्त होते ही भारत को रोहित और अय्यर के रूप में 2 बड़े झटके लग गए। रोहित शर्मा 31 गेंद में 47 रन की विस्फोटक पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्होंने टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई। शुभमन गिल 4 रन बनाकर और श्रेयस अय्यर भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। खबर लिखे जाने तक विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर खेल रहे हैं।
टूर्नामेंट में अजेय रही है टीम इंडिया
बता दें कि टीम इंडिया अभी तक विश्व कप में अजेय रही है। टीम इंडिया ने लीग स्टेज के सभी 9 मुकाबले जीते और उसके बाद सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो कंगारू टीम ने शुरुआत में 2 मैच गंवाए थे, लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने सभी मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया इस वक्त बेहद मजबूत टीम है।