आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की टक्कर नीदरलैंड्स से है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही है। फखर जमां के रूप में पाकिस्तान को 15 के स्कोर पर पहला झटका लग गया। फखर जमां 12 रन बनाकर आउट हो गए और इसी के साथ उनका खराब फॉर्म का सिलसिला नीदरलैंड्स के खिलाफ भी देखने को मिला। उन्होंने 15 गेंद का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से 12 रन बनाए। वैन बीक ने उनका विकेट लिया।

पिछली 11 वनडे पारियों से फ्लॉप हैं फखर जमां

फखर जमां विश्व कप से पहले प्रैक्टिस मैच में और उससे पहले एशिया कप के दौरान भी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन उसके बाद भी उन्हें विश्व कप टीम में चुना गया और प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया गया। फखर जमां की पिछली 11 वनडे पारियों पर नजर डालें तो उन्होंने 18.36 की औसत और 66.22 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 202 रन बनाए हैं। इस दौरान 33 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। इसका मतलब है कि पिछली 11 पारियों में उनके बल्ले से एक भी अर्द्धशतक नहीं आया है, लेकिन इसके बाद भी उन्हें लगातार टीम में रखा जा रहा है।

अप्रैल 2023 में लगाया था आखिरी शतक

आपको बता दें कि फखर जमां अप्रैल 2023 के बाद से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। फखर के बल्ले से आखिरी शतक 29 अप्रैल 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ रावलपिंडीमें लगाया था। उस मैच में फखर जमां ने 180 रन की पारी खेली थी। बस उसी के बाद से उनके बल्ले को ऐसा जंग लगा है कि वह एक हाफ सेंचुरी तक भी नहीं लगा पाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज में फखर जमां ने तीन शतक लगाए थे।

वॉर्म अप मैच में भी नहीं चला था फखर जमां का बल्ला

फखर जमां का बल्ला विश्व कप के प्रैक्टिस मैच में भी खामोश दिखा था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में 22 रन की पारी खेली थी। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में पाकिस्तान ने फखर जमां को बल्लेबाजी के लिए नहीं उतारा था। उनकी जगह अब्दुल्ला शफीक ओपनिंग करने उतरे थे। उन्होंने उस मैच में 14 रन बनाए थे। अब्दुल्ला शफीक को आगे के मैचों के लिए फखर जमां के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।