आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम में खिलाड़ियों की इंजरी फिर से चिंता का विषय बन गई है। एशिया कप के दौरान चोटिल हुए ऑलराउंडर अक्षर पटेल अभी अनफिट हैं, लेकिन फिर भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है। हालांकि टीम मैनेजमेंट यह उम्मीद लगाए बैठा है कि अक्षर समय पर फिट हो जाएंगे, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें विश्व कप टीम से हाथ धोना पड़ सकता है।

अक्षर के पास 28 सितंबर तक का मौका

दरअसल, आईसीसी ने वर्ल्ड कप टीम में बदलाव की अंतिम तारीख 28 सितंबर तय की है। ऐसे में जो भी टीम अपनी वर्ल्ड कप स्क्वाड में बदलाव करना चाहती है तो 28 से पहले ही कर सकती है। उसके बाद टीम में बदलाव की मंजूरी नहीं होगी। ऐसे में अक्षर पटेल के पास 28 सितंबर तक फिट होने का मौका है अगर वह इस तारीख तक फिट नहीं हुए तो वह विश्व कप टीम से हाथ धो देंगे और उनकी जगह अन्य विकल्प पर विचार होगा।

वॉशिंगटन सुंदर और अश्विन में से होगा कोई विकल्प

अक्षर पटेल एशिया कप के दौरान सुपर 4 राउंड के आखिरी मैच में बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हुए थे। एशिया कप फाइनल में अक्षर को टीम से बाहर किया गया और उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को बेंगलुरु से रातोंरात कोलंबो बुलाया गया। वॉशिंगटन सुंदर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी बने। ऐसे में अक्षर का एक विकल्प वॉशिंगटन सुंदर हैं तो वहीं दूसरा विकल्प ऑफ स्पिनर आर अश्विन हैं। अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है। खुद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने अश्विन के विकल्प होने के संकेत दिए हैं।

अश्विन की 21 महीने बाद हुई है वनडे टीम में वापसी

बता दें कि भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन 21 महीने बाद वनडे टीम में चुने गए हैं। अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। अश्विन ने आखिरी वनडे मैच में जनवरी 2022 में खेला था। उसके बाद से वह वनडे टीम से बाहर थे। अश्विन की वापसी ने उनके वर्ल्ड खेलने की अटकलों को हवा दे दी है। आर अश्विन इससे पहले 2011 और 2015 का भी विश्व कप खेल चुके हैं।