आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने में अभी करीब 100 दिन बाकी हैं लेकिन अहमदाबाद के होटलों ने पहली गेंद फेंके जाने से पहले ही स्कोर बना लिया है। कुछ होटलों ने तो एक दिन के लिए कमरे के किराये में दस गुना या उससे भी ज्यादा का इजाफा कर दिया है। विभिन्न होटल बुकिंग वेबसाइट पर जो कीमतें दिखाई जा रही हैं, उसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए अभूतपूर्व मांग रहने वाली है।
टाइम्स ऑफ इंडिया ने उद्योग जगत के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि साढ़े तीन महीने पहले बुक करने पर भी कुछ मामलों में शहर के पांच सितारा होटल में बेस श्रेणी का कमरा प्रति रात 50,000 रुपए तक हो गया है। अन्य समय में ऐसे कमरों की कीमत 6,500-10,500 रुपए ही होती है।
अधिकांश पांच सितारा होटलों में मैच वाले दिन को लेकर 60-90% कमरे बुक हो चुके हैं। अहमदाबाद में हयात रीजेंसी के महाप्रबंधक पुनीत बैजल ने कहा, मैच वाले दिन के लगभग 80% (कमरे) बुक हो चुके हैं। उद्घाटन समारोह और इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले मैच के लिए ट्रैवल एजेंसियों द्वारा बुकिंग पहले ही की जा चुकी है। यह टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसका उद्घाटन मैच, फाइनल और भारत-पाकिस्तान मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
पुनीत बैजल ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होने वाले मैच को लेकर भी काफी उत्साह है। 13 से 16 अक्टूबर की अवधि के लिए पहले ही बुकिंग हो चुकी है। इसके अलावा मैच वाले दिन के लिए भी शहर के अधिकांश होटल के कमरे बुक होने की उम्मीद है।’
एक लाख रुपए तक पहुंच गया कमरे का किराया
आईटीसी नर्मदा के महाप्रबंधक कीनन मैकेंजी ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समूहों, प्रशंसकों और प्रायोजकों की ओर से जानकारी मांगी जा रही है। इसमें वीवीआईपी के भी शामिल होने की संभावना है।’ उद्योग जगत के सूत्रों के अनुसार, बेस श्रेणी के कमरे लगभग 500 पाउंड या लगभग 52,000 रुपए में उपलब्ध हैं और प्रीमियम श्रेणी के कमरे एक हजार पाउंड (1 लाख रुपए) और उससे अधिक में उपलब्ध हैं।
‘बुकिंग डॉट कॉम’ के हवाले से पीटीआई ने लिखा है कि दो जुलाई को आईटीसी वेलकम होटल का किराया 5699 रुपए प्रतिदिन है, लेकिन 15 अक्टूबर को यह 71999 रुपए है। रेनेसेंस अहमदाबाद होटल का अभी किराया आठ हजार रुपए प्रतिदिन है, लेकिन 15 अक्टूबर को 90679 रुपए दिख रहा है। इसी तरह एसजी हाईवे पर प्राइड प्लाजा होटल का किराया उस दिन के लिए 36180 रुपए है।
भारत-पाकिस्तान मैच वाले दिन 3 हजार वाले कमरे के देने पड़ेंगे 27 हजार रुपए
साबरमती रिवरफ्रंट पर कामा होटल का आगामी रविवार को किराया 3000 रुपए है, लेकिन 15 अक्टूबर को यह 27233 रुपए होगा। आईटीसी नर्मदा, कोर्टयार्ड बाय मेरियट, हयात और ताज स्कायलाइन जैसे पांचसितारा होटलों में तो उस दिन के लिए कमरे उपलब्ध ही नहीं हैं। होटल्स और रेस्त्रां संघ गुजरात के प्रवक्ता अभिजीत देशमुख ने कहा, ‘अगर होटल मालिकों को लगता है कि किसी अवधि में मांग बहुत अधिक रहने वाली है तो वे कमाई की सोचेंगे क्योंकि उन्हें पता है कि अधिक दाम पर भी बुकिंग फुल रहने वाली है। मांग कम होते ही दाम भी कम हो जाएंगे।’