World Championship of Legends 2025: पाकिस्तान चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की और इस टीम ने इंग्लैंड चैंपियंस को अपने पहले लीग मैच में 5 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान को अब इस सीजन का दूसरा मैच इंडिया चैंपियंस के खिलाफ रविवार को भारतीय समय के मुताबिक रात 9 बजे से खेलना है।

शाहिद अफरीदी की वापसी पर नजर

इस सीजन में पाकिस्तान चैंपियंस की कप्तानी पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शाहिद अफरीदी की जगह मोहम्मद हफीज ने की थी क्योंकि शाहिद प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। अब इंडिया के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच में शाहिद अफरीदी की टीम में वापसी होती है या नहीं इस पर सबकी निगाहें लगी रहेगी। अगर इंडिया के खिलाफ शाहिद अफरीदी खेलते हैं तो वो टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।

शाहिद अफरीदी के टीम में आने के बाद इस बात की संभावना है कि प्लेइंग इलेवन से उमर अमीन की छुट्टी हो सकती है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे नंबर पर खेलते हुए सिर्फ 6 रन की पारी खेली थी। हालांकि ऐसा सिर्फ शाहिद की वापसी पर ही हो सकता है। अगर शाहिद की वापसी नहीं होती है तो संभव है कि उमर आमीन प्लेइंग इलेवन में बने रहें।

इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत कामरान अकमल के साथ शरजील खान कर सकते हैं जबकि तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए मोहम्मद हफीज आ सकते हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके बाद बैटिंग क्रम में शरजील खान, आसिफ अली हो सकते हैं। अगर टीम में शाहिद अफरीदी आते हैं तो वो छठे नंबर पर बैटिंग करते हुए दिख सकते हैं। गेंदबाजी की जिम्मेदारी बहाव रियाज, सोहेल खान, सोहेल तनवीर, रुमान रईस जैसे खिलाड़ियों के हाथों में होगी।

इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद हफीज, कामरान अकमल (विकेटकीपर), शोएब मलिक, शरजील खान, आसिफ अली, उमर अमीन/शाहिद अफरीदी, आमिर यामीन, वहाब रियाज, सोहेल खान, सोहेल तनवीर, रुमान रईस।