World Championship of Legends Match Schedule, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेड्स मैच शेड्यूल 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का नया सीजन शुरू होने वाला है। 18 जुलाई से होने वाला यह टूर्नामेंट इस बार इंग्लैंड के 4 शहरों बर्मिंघम, नॉर्थम्प्टन, लीड्स और लीसेस्टर में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच होने वाले मुकाबले से होगी। भारतीय समयानुसार मैच के लिए टॉस रात 8:30 बजे होगा, जबकि पहली गेंद रात 9:00 बजे डाली जाएगी।

World Championship of Legends 2025 Live Streaming: Watch Here

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का शेड्यूल देखें तो पता चलता है कि 19 जुलाई, 22 जुलाई, 26 जुलाई, 27 जुलाई, 29 जुलाई और 31 जुलाई 2025 को डबल हेडर होगा। इसका मतलब है कि इन दिनों 2-2 मैच खेले जाएंगे। डबल हेडर वाले दिन पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे से शुरू होगा और उसके लिए शाम 4:30 बजे टॉस होगा।

टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस समेत 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इंडिया चैंपियंस की कमान युवराज सिंह संभालेंगे। टूर्नामेंट में हर टीम एक दूसरे से 1-1 मैच खेलेगी। जीतने वाली टीम को 2 अंक मिलेंगे। शीर्ष पर रहने वाली 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। यहां वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का पूरा शेड्यूल और इंडिया चैंपियंस समेत सभी टीमों का स्क्वाड दिया गया है।

ये है वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का पूरा शेड्यूल

मैच संख्यातारीखटीमेंमैदानसमय (भारतीय समयानुसार)
पहला मैच18 जुलाई, शुक्रवारइंग्लैंड चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंसएजबेस्टन, बर्मिंघमरात 9:00 बजे से
दूसरा मैच19 जुलाई, शनिवारवेस्टइंडीज चैंपियंस बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंसएजबेस्टन, बर्मिंघमशाम 5:00 बजे से
तीसरा मैच19 जुलाई, शनिवारइंग्लैंड चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंसएजबेस्टन, बर्मिंघमरात 9:00 बजे से
चौथा मैच20 जुलाई, रविवारइंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंसएजबेस्टन, बर्मिंघमरात 9:00 बजे से
पांचवां मैच22 जुलाई, मंगलवारइंडिया चैंपियंस बनाम साउथ अफ्रीका चैंपियंसकाउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टनशाम 5:00 बजे से
छठा मैच22 जुलाई, मंगलवारइंग्लैंड चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंसकाउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टनरात 9:00 बजे से
सातवां मैच23 जुलाई, बुधवारऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंसकाउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टनरात 9:00 बजे से
आठवां मैच24 जुलाई, गुरुवारइंग्लैंड चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंसग्रेस रोड, लीसेस्टररात 9:00 बजे से
नौवां मैच25 जुलाई, शुक्रवारपाकिस्तान चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंसग्रेस रोड, लीसेस्टररात 9:00 बजे से
दसवां मैच26 जुलाई, शनिवारइंडिया चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंसहेडिंग्ले, लीड्सशाम 5:00 बजे से
11वां मैच26 जुलाई, शनिवारपाकिस्तान चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंसहेडिंग्ले, लीड्सरात 9:00 बजे से
12वां मैच27 जुलाई, रविवारसाउथ अफ्रीका चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंसहेडिंग्ले, लीड्सशाम 5:00 बजे से
13वां मैच27 जुलाई, रविवारइंडिया चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंसहेडिंग्ले, लीड्सरात 9:00 बजे से
14वां मैच29 जुलाई, मंगलवारऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंसग्रेस रोड, लीसेस्टरशाम 5:00 बजे से
15वां मैच29 जुलाई, मंगलवारइंडिया चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंसग्रेस रोड, लीसेस्टररात 9:00 बजे से
पहला सेमीफाइनल31 जुलाई, गुरुवारअभी तय नहींएजबेस्टन, बर्मिंघमशाम 5:00 बजे से
दूसरा सेमीफाइनल31 जुलाई, गुरुवारअभी तय नहींएजबेस्टन, बर्मिंघमरात 9:00 बजे से
फाइनल02 अगस्त शनिवारअभी तय नहींएजबेस्टन, बर्मिंघमरात 9:00 बजे से

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में ये 6 टीमें हिस्सा लेंगी

इंडिया चैंपियंस की टीम: युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, गुरकीरत सिंह मान, यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), हरभजन सिंह, पीयूष चावला, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन, वरुण एरोन।

पाकिस्तान चैंपियंस की टीम: शाहिद अफरीदी (कप्तान), शोएब मकसूद, मिस्बाह-उल-हक, आसिफ अली, शरजील खान, यूनिस खान, शोएब मलिक, अब्दुल रज्जाक, कामरान अकमल (विकेटकीपर), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आमिर यामीन, सोहेल तनवीर, सोहेल खान, वहाब रियाज, सईद अजमल।

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम: ब्रेट ली (कप्तान), शॉन मार्श, क्रिस लिन, कैलम फर्ग्यूसन, रॉब क्विनी, डी आर्सी शॉर्ट, बेन कटिंग, मोइसेस हेनरिक्स, डेनियल क्रिश्चियन, जोश हैसटिंग्स, स्टीव ओकीफी, बेन डंक (विकेटकीपर), पीटर सिडल, नाथन कूल्टर नाइल।

इंग्लैंड चैंपियंस की टीम: इयोन मॉर्गन (कप्तान), एलिस्टर कुक, इयान बेल, मोईन अली, समित पटेल, रवि बोपारा, उस्मान अफजल, दिमित्री मस्कारेन्हास, टिम एम्ब्रोस (विकेटकीपर), फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), रेयान साइडबॉटम, अजमल शहजाद, स्टुअर्ट मीकर, क्रिस ट्रेमलेट, लियाम प्लंकेट।

साउथ अफ्रीका चैंपियंस की टीम: एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, रिचर्ड लेवी, सारेल एर्वी, एल्बी मोर्केल, जेजे स्मुट्स, जीन-पॉल डुमिनी, क्रिस मॉरिस, डेन विलास (विकेटकीपर), मोर्ने वैन विक (विकेटकीपर), डुआने ओलिवियर, एरोन फांगिसो, इमरान ताहिर, हार्डुस विलजोएन, वेन पर्नेल।

वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीम: क्रिस गेल (कप्तान), लेंडल सिमंस, शिवनारायण चंद्रपॉल, कीरोन पोलार्ड, डेव मोहम्मद, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ, विलियम पर्किंस (विकेटकीपर), चाडविक वाल्टन (विकेटकीपर), शेल्डन कॉटरेल, शन्नोन गैब्रियल, फिडेल एडवर्ड्स, निकिता मिलर, एश्ले नर्स, सुलेमान बेन।