World Championship of Legends 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के दूसरे सीजन में इंडिया चैंपियंस एक बार फिर से युवराज सिंह की कप्तानी में अपना दम-खम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इंडिया को इस सीजन में अपना पहला मैच पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ खेलना है।
इंडिया और पाकिस्तान के बीच ये मैच 20 जुलाई (रविवार) को एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक ये मुकाबला रात 9 बजे शुरू होगा। इस सीजन में पाकिस्तान ने अपना आगाज शानदार तरीके से किया और पहले ही मैच में इंग्लैंड चैंपियंस को 5 विकेट से हरा दिया। ऐसे में पाकिस्तान बढ़े हुए मनोबल के साथ इंडिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगा।
वैसे पिछले सीजन की बात करें तो इंडिया ने पाकिस्तान को फाइनल में हराया था और चैंपियन बनी थी। एक बार फिर से इंडिया जीत के अपने उसी लय को बनाए रखना चाहेगी और उसका टारगेट पाकिस्तान को हराते हुए सीजन की शुरुआत बेहतरीन तरीके से करने की होगी। इस स्थिति में इंडिया को अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरने की जरूरत है।
धवन-उथप्पा कर सकते हैं पारी की शुरुआत
पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम के लिए पारी की शुरुआत शिखर धवन के साथ रॉबिन उथप्पा कर सकते हैं। धवन को इस सीजन में ही टीम में शामिल किया गया है। वहीं तीसरे नंबर पर सुरेश रैना अपने बल्ले का दम दिखाते नजर आ सकते हैं जबकि अंबाती रायुडू चौथे नंबर पर खेलते हुए दिख सकते हैं। इंडिया के कप्तान युवराज सिंह 5वें नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं।
इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में बतौर ऑलराउंडर यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी और इरफान पठान को शामिल कर सकती है। ये तीनों खिलाड़ी बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी टीम के लिए अहम योगदान दे सकते हैं। टीम में स्पिनर के रूप में हरभजन सिंह को शामिल किया जा सकता है जबकि तेज गेंदबाज के रूप में गुरकीरत मान, विनय कुमार और वरुण एरोन में से किसी दो को मौका दिया जा सकता है।
पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, हरभजन सिंह, गुरकीरत मान/विनय कुमार, वरुण एरोन।
WCL 2025 के लिए इंडिया चैंपियंस की टीम
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन।