World Championship of Legends 2025: वर्ल्ड चैपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान चैंपियंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एक बार फिर से फाइनल मुकाबले में भी शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई।
शाहिद अफरीदी को फाइनल की प्लेइंग इलेवन में नहीं दी गई जगह
शाहिद अफरीदी इस सीजन में पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे और पहले उन्हें पाकिस्तान चैंपियंस टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन पूरे सीजन के दौरान टीम की कप्तानी मोहम्मद हफीज और एक मैच में शोएब मलिक ने की। फाइनल में भी टीम की कप्तानी मोहम्मद हफीज के हाथों में ही रही।
शाहिद अफरीदी को इस सीजन के एक भी मैच में पाकिस्तान के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। उम्मीद थी कि शायद वो फाइनल की प्लेइंग इलेवन में नजर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि उन्हें फाइनल के लिए इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट में रखा गया। इस टूर्नामेंट में ये पहला मौका रहा जब उन्हें कम से कम इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट में रखा गया।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम के खिलाफ भारत ने सेमीफाइनल में खेलने से मना कर दिया था और इसके बाद ये टीम डायरेक्ट फाइनल में पहुंच गई थी जबकि साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तानी एबी जगह आरोन फांगिसो को दी गई। एबी को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया और वो भी इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट में नजर आए।
फाइनल के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
शरजील खान, कामरान अकमल (विकेटकीपर), मोहम्मद हफीज (कप्तान), आसिफ अली, शोएब मलिक, इमाद वसीम, उमर अमीन, आमिर यामीन, सोहेल तनवीर, रुम्मन रईस, सईद अजमल।
पाकिस्तान के इम्पैक्ट प्लेयर- शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज, सोहेल खान, सोहैब मकसूद, फवाद आलम।
फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका टीम की प्लेइंग इलेवन
हाशिम अमला, जे जे स्मट्स, मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), सारेल एर्वी, जीन-पॉल डुमिनी, वेन पार्नेल, हार्डस विलोजेन, जैक्स रूडोल्फ, आरोन फांगिसो (कप्तान), इमरान ताहिर, डुआन ओलिवियर।
साउथ अफ्रीका के इम्पैक्ट प्लेयर- एबी डिविलियर्स, क्रिस मॉरिस, रिचर्ड लेवी, हेनरी डेविड्स।