WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच होने वाले मुकाबले को आयोजकों ने रद्द कर दिया। ये मैच रविवार को भारतीय समय के मुताबिक रात 9 बजे से एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाना था। इस मैच का विरोध पहले से ही किया जा रहा था और इसे देखते हुए इंडिया टीम के कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से साफ मना कर दिया था।
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार देर रात सोशल मीडिया के जरिए बर्मिंघम में होने वाले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने की घोषणा की थी। उन्होंने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा कि मैं वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लूंगा। धवन के साथ-साथ कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह ने भी इस मैच में हिस्सा लेने से साफ मना कर दिया था।
इस मैच को लेकर WCL की तरफ से बयान जारी किया गया जिसमें लिखा गया कि इस साल पाकिस्तान हॉकी टीम के भारत आने की खबर सुनने और हाल ही में भारत बनाम पाकिस्तान वॉलीबॉल मैच के साथ-साथ दोनों देशों के बीच विभिन्न खेलों के कुछ अन्य मुकाबलों को देखने के बाद, हमने WCL में भारत बनाम पाकिस्तान मैच जारी रखने का सोचा ताकि दुनिया भर के लोगों के लिए कुछ सुखद यादें बन सकें। शायद इस प्रक्रिया में हमने कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई।
WCL की तरफ से आगे लिखा गया कि हमने अनजाने में अपने दिग्गज खिलाड़ियों को असहज कर दिया, जिन्होंने देश को इतना गौरव दिलाया है और हमने उन ब्रांडों को भी प्रभावित किया जिन्होंने इस खेल के प्रति प्रेम के कारण हमारा समर्थन किया था। हमने भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने का फैसला किया है। हम सभी के भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए एक बार फिर माफी चाहते हैं और आशा करते हैं कि लोग समझेंगे कि हम बस फैंस के लिए कुछ खुशी के पल लाना चाहते थे।