World Championship of Legends 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में इंडिया का सफर खत्म हो चुका है। इंडिया को इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना था, लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान की टीम ने फाइनल में जगह बना ली जबकि युवराज सिंह की टीम का फिर से चैंपियन बनने का सपना टूट गया।
इंडिया ने पिछले सीजन में पाकिस्तान को फाइनल में हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था और इस बार इंडिया ने गिरते-पड़ते किसी तरह से सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन इंडिया की किस्मत खराब थी कि सेमीफाइनल में उसका मुकाबला पाकिस्तान के साथ होना था। इंडिया के पास फाइनल में पहुंचकर दोबारा चैंपियन बनने का मौका तो जरूर था, लेकिन पाकिस्तान ने इंडिया का रास्ता रोक दिया।
युवराज के बल्ले से निकले 62 रन
इंडिया चैंपियंस की तरफ से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शिखर धवन रहे जबकि कप्तान युवराज सिंह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में चौथे स्थान पर रहे। युवी ने इस सीजन में खेले 4 मैचों की 3 पारियों में 42 गेंदों का सामना करते हुए कुल 62 रन बनाए जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 38 रन रहा। शिखर धवन ने इस सीजन में 4 मैचों में 98 गेंदों का सामना करते हुए 134 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 91 रन रहा।
इस सीजन में इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर यूसुफ पठान रहे जिन्होंने 4 मैचों में 64 गेंदों पर 130 रन बनाए जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल रहे। यूसुफ पठान का बेस्ट स्कोर नाबाद 52 रन रहा। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 3 मैचों में 122 रन बनाकर स्टु्अर्ट बिन्नी रहे जिन्होंने एक अर्धशतक लगाया और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 50 रन रहा। इस लिस्ट में 5वें नंबर पर रॉबिन उथप्पा रहे जिन्होंने 4 मैचों में 47 रन बनाए जबकि छठे नंबर पर 3 मैचों में 34 रन बनाकर सुरेश रैना रहे।