वर्ल्ड चैंपियंसशिप ऑप लीजेंड्स 2025 के आखिरी लीग मैच में इंडिया चैंपियंस की जीत ने दुविधा पैदा कर दी है। वेस्टइंडीज चैंपियंस को हराकर मंगलवार (29 जुलाई) को इंडिया चैंपियंस ने टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। वह अंक तालिका में आखिरी पायदान पर रहते हुए सेमीफाइनल पहुंची। पहले स्थान पर पाकिस्तान चैंपियंस हैं।

31 जुलाई को पहले सेमीफाइनल में अंक तालिका की पहली टीम पाकिस्तान चैंपियंस और चौथी टीम इंडिया चैंपियंस का सामना होना है। दोनों टीमों का लीग स्टेज में मुकाबला रद्द करना पड़ा था। पहलगाम आतंकी हमले के कारण भारत में इस मुकाबले को लेकर भारी विरोध के बाद शिखर धवन और हरभजन सिंह समेत कई खिलाड़ियों ने इस मुकाबले का बहिष्कार किया था। ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि क्या ये खिलाड़ी सेमीफाइनल मुकाबले का बहिष्कार करेंगे?

बहिष्कार करने पर क्या होगा?

फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होगा या नहीं? अगर इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ी मैच खेलने से मना करते हैं तो पाकिस्तान चैंपियंस को फाइनल में ऑटोमेटिक क्वालीफाई कर सकती है। क्या टूर्नामेंट के आयोजक फिक्चर में बदलाव करेंगे?

World Championship of Legends 2025, World Championship of Legends, India Champions vs West Indies Champions
पाकिस्तान चैंपियंस बनाम इंडिया चैंपियंस। (Fancode Screengrab)

फाइनल में पहुंचने पर क्या होगा

फिक्चर में बदलाव का मतलब है कि इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस का सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से करा दिया जाए। फिक्चर में बदलाव करने से परेशानी बनी रहेगी। फाइनल में ऐसी समस्या पैदा हो सकती है। तब क्या होगा?

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच

इस बीच सितंबर में होने वाले एशिया कप में भारत-पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। 14 सितंबर को यह मैच होना है। इस मैच को भी बहिष्कार करने की मांग हो रही है। टूर्नामेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट यूएई में होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इसका मेजबान है।