World Championship of Legends 2025: साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने बर्मिंघम में पाकिस्तान चैंपियंस को WCL 2025 के फाइनल मुकाबले में हरा दिया और पहली बार इस लीग का खिताब जीता। इस मैच को एबी डिविलियर्स ने अपनी बैटिंग के दम पर एकतरफा बना दिया और पाकिस्तान की एक नहीं चली।
साउथ अफ्रीका की जीत के बाद इंडिया चैंपियंस टीम का हिस्सा रहे सुरेश रैना ने साउथ अफ्रीका को बधाई दी और एबी डिविलियर्स की आउट स्टैंडिंग पारी के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। रैना ने एक्स पर पाकिस्तान की टीम को लेकर भी बड़ी टिप्पणी की और जमकर सुर्खियां बटोरी।
रैना ने भरी हुंकार, कहा- हम पाकिस्तान के धूल चटा देते
रैना ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने का फैसला देश के प्रति प्रतिबद्धता से प्रेरित था और उन्होंने इस बायकॉट का समर्थन करने के लिए ईजमाईट्रिप और उनके सीईओ निशांत पिट्टी की भी सराहना की। रैना के इस ट्वीट में खेल के आयोजन से ज्यादा देशभक्ति को प्रायोरिटी देने के विश्वास को दिखाया गया है।
रैना ने एक्स पर लिखा कि फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ एबी डिविलियर्स ने क्या शानदार पारी खेली और बिल्कुल ही धमाल मचा दिया। अगर हम खेलते (पाकिस्तान के खिलाफ) तो उन्हें धूल चटा देते, लेकिन हमने अपने देश को हर चीज से ऊपर रखा। उन्होंने ईजमाईट्रिप और उनके सीईओ निशांत पिट्टी का भी धन्यवाद अदा किया जिन्होंने इंडिया चैंपियंस टीम के हर फैसले का समर्थन किया।