इंडिया चैंपियंस ने मंगलवार (30 जुलाई) को वेस्टइंडीज चैंपियंस को आखिरी ग्रुप मैच में हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली, लेकिन टूर्नामेंट एक नए विवाद में फंस गया। पाकिस्तान चैंपियंस टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है और इंडिया चैंपियंस चौथे स्थान पर है। अब दोनों टीमों का गुरुवार (31 जुलाई) को सेमीफाइनल में भिड़ंत होगी।

भारत-पाकिस्तान मैच पर संशय के बादल है। इंडिया चैंपियंस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ खेलने से इन्कार कर दिया था। उस आतंकी हमले के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। अब वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के शीर्ष प्रायोजक में से एक ईजमाईट्रिप (Ease my Trip) ने कहा है कि वह भारत बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल मैच का समर्थन नहीं करेगा।

“आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते”

ईजमाईट्रिप के संस्थापक निशांत पिट्टी ने एक्स पर अपना रुख सार्वजनिक करते हुए कहा कि वे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले का समर्थन नहीं करेंगे। पिट्टी ने कहा कि एक संगठन के तौर पर उनका मानना है कि “आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते।”

निशांत पिट्टी ने क्या कहा?

निशांत पिट्टी ने कहा, “हम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हैं, आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सेमीफाइनल कोई साधारण मैच नहीं है। आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते। EaseMyTrip में, हम भारत के साथ खड़े हैं। हम ऐसे किसी भी आयोजन का समर्थन नहीं कर सकते जो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के साथ संबंध सामान्य करने का प्रयास करता हो।”

कुछ चीजें खेल से भी बड़ी होती हैं

निशांत पिट्टी ने कहा, “भारत के लोगों ने अपनी बात कह दी है और हम उनकी बात सुन रहे हैं। EaseMyTrip WCL में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से नहीं जुड़ेगा। कुछ चीजें खेल से भी बड़ी होती हैं। देश पहले, व्यापार बाद में। हमेशा। जय हिंद। भारत बनाम पाकिस्तान मैच के अलावा दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।

पाकिस्तान के खिलाफ मिला 1 अंक अहम साबित हुआ

गत विजेता इंडिया चैंपियंस के वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के ग्रुप चरण के पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इन्कार करने के बाद, दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया। इसी अंक की बदौलत इंडिया चैंपियंस सेमीफाइनल में पहुंच पाई। मंगलवार से पहले वह एक भी मैच नहीं जीत पाया था और पूरे टूर्नामेंट में तालिका में सबसे नीचे था।