World Championship of Legends 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के सभी 15 लीग मैच खत्म हो चुके हैं। इन लीग मैचों में टॉप 4 पर रहने वाली टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंडिया हैं।

इंडिया-पाकिस्तान के बीच होगा पहला सेमीफाइनल

इन 4 टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। इस सीजन का पहला सेमीफाइनल मुकाबला पहले स्थान पर रहने वाली पाकिस्तान चैंपियंस और चौथे स्थान पर रहने वाली इंडिया चैंपियंस के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दूसरे स्थान पर रहने वाली साउथ अफ्रीका चैंपियंस और तीसरे स्थान पर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया की बीच होगा दूसरा सेमीफाइनल

इंडिया और पाकिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला 31 जुलाई यानी गुरुवार को एजबेस्टन, बर्मिंघम में भारतीय समय के मुताबिक शाम 5 बजे से खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भी 31 जुलाई यानी गुरुवार को एजबेस्टन, बर्मिंघम में ही भारतीय समय के मुताबिक रात 9 बजे से खेला जाएगा।

WCL 2025 के सेमीफाइनल मुकाबलों का शेड्यूल

इंडिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंस: 31 जुलाई, गुरुवार- एजबेस्टन, बर्मिंघम- भारतीय समय के मुताबिक शाम 5 बजे से
साउथ अफ्रीका चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस: 31 जुलाई, गुरुवार- एजबेस्टन, बर्मिंघम- भारतीय समय के मुताबिक रात 9 बजे से