ICC Womens World Cup 2025 Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने से सिर्फ एक कदम दूर है। हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर रविवार को उतरेगी और इस टीम के पास इतिहास रचने का मौका होगा। भारत के पास इस बार घरेलू धरती पर खिताबी जीत हासिल करने का बड़ा मौका है।

भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम

भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को जिस तरह से हराया था वो कमाल का था और फाइनल में भी टीम इंडिया से कुछ इसी तरह से प्रदर्शन की अपेक्षा होगी। भारत के लिए अच्छी बात ये है कि उसके सामने साउथ अफ्रीका की टीम है जिसे हराया जा सकता है। हालांकि लीग मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को हराया था ऐसे में इस टीम को हल्के में तो नहीं लिया जा सकता, लेकिन प्रोटियाज उतनी भी खतरनाक नहीं है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगा और फाइनल मैच भी नवी मुंबई में ही खेला जाएगा जहां सेमीफाइनल खेला गया था। वैसे इस बात की संभावना ज्यादा है कि भारत उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकता है जिस टीम के साथ वो सेमीफाइनल खेले थे। भारत के लिए फिर से पारी की शुरुआत स्मृति मंधाना के साथ शेफाली वर्मा करेंगे। शेफाली ने सेमीफाइनल में निराश किया था, लेकिन फाइनल में उनके पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा।

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बैटिंग के लिए तीसरे नंबर पर जेमिमा रोड्रिग्स होंगी जिन्होंने सेमीफाइनल में ऐतिहासिक नाबाद 127 रन की पारी खेली थी तो वहीं चौथे नंबर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर आएंगी। इसके बाद बैटिंग लाइनअप में दिप्ती शर्मा, रिचा घोष, अमनजीत कौर होंगी। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी फाइनल में रेणुका शर्मा, अमनजोत कौर और क्रांति गौड़ के हाथों में होगी जबकि स्पिनर के रूप में टीम में श्री चरणी, दीप्ती शर्मा, राधा यादव होंगी।

फाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, दीप्ती शर्मा, रिचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।