Womens World Cup 2025 Points Table: महिला वर्ल्ड कप 2025 के 11वें मुकाबले में शुक्रवार को न्यूजीलैंड का सामना बांग्लादेश से हुआ। इस मुकाबले में लगातार दो मैच हारकर आई कीवी टीम ने जबरदस्त वापसी की और बांग्लादेश को बुरी तरह हराया। न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 100 रनों से जीतकर मौजूदा विश्व कप की अंक तालिका में अपना खाता भी खोला। इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में अब न्यूजीलैंड ने 7वें से पांचवें स्थान पर छलांग लगा दी है। जबकि पहले मैच में पाकिस्तान को हराने और फिर इंग्लैंड को टक्कर देने वाली बांग्लादेश की टीम अब छठे स्थान पर खिसक गई है।

वहीं न्यूजीलैंड की जीत से टीम इंडिया के लिए भी खतरे की घंटी बज गई है। क्योंकि भारत ने जिस तरह साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना तीसरा मैच गंवाया, उसके बाद निश्चित ही टीम के हौसले को बड़ा झटका लगा होगा। इतना ही नहीं जब आपका अगला मैच सात बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हो तो तनाव और ज्यादा बढ़ जाता है। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड और फिर न्यूजीलैंड जिसने आज अपना असली फॉर्म दिखाया। यानी भारतीय टीम को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो कुछ विशेष करना होगा।

भारतीय टीम रविवार को अपना चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी। भारत की 19 अक्टूर को इंग्लैंड और फिर 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से टक्कर होगी। आने वाले तीनों मुकाबले भारत के लिए बड़ा खतरा लेकर आएंगे। खासतौर से आज जैसे न्यूजीलैंड ने वापसी की उसे देखते हुए हल्के में आप नहीं ले सकते। अगर भारत ने अगले तीन मुश्किल मुकाबलों में से एक या दो भी गंवा दिए तो टीम के लिए सेमीफाइनल की राह बेहद मुश्किल हो सकती है। अभी भारत 3 में से दो जीत और एक हार के बाद तीसरे स्थान पर है। जबकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ही ऐसी टीमें हैं जो अभी तक एक भी मैच नहीं हारी हैं।

पाकिस्तान आखिरी स्थान पर बरकरार

पॉइंट्स टेबल की वापस बात करें तो बांग्लादेश छठे के बाद श्रीलंका सातवें स्थान पर है। वहीं अपने पहले तीनों मैच हारने वाली पाकिस्तान की टीम आखिरी यानी आठवें स्थान पर बरकरार है। पाकिस्तान को पहले मैच में बांग्लादेश ने हराया। उसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया से उसे हार झेलनी पड़ी। अगला मैच पाकिस्तान 15 अक्टूबर को इंग्लैंड से है। यहां अगर उसे जीत नहीं मिली तो सेमीफाइनल की राह लगभग नामुमकिन हो जाएगी। इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज के अंत में अंक तालिका की टॉप चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।

क्या रहा न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश मैच का हाल

इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 227 रन बनाए थे। कीवी टीम के लिए कप्तान सोफी डिवाइन ने 63 और ब्रूक हैलीडे ने 69 रनों की पारियां खेली थीं। सोफी ने इस पारी में 2 छक्के लगाकर महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। जवाब में बांग्लादेश की टीम 127 रन ही बना सकी और 100 रनों से मैच हार गई। न्यूजीलैंड के लिए जेस कर और ली ताहुहू ने 3-3 विकेट झटके। रोजमेरी मेयर को 2 विकेट मिले और एमेली कर व एडन कार्सन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।