Womens World Cup 2025 Points Table: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के अहम मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को एकतरफा अंदाज में हरा दिया और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। भारत ने कीवी टीम को इस मैच में 53 रन से हराते हुए 2 अंक हासिल किए और अंकतालिका में चौथे नंबर पर अपना कब्जा बनाए रखा।

भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई

भारत ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमें उसे 3 मैचों में जीत मिली है जबकि इतने ही मैचों में हरमनप्रीत कौर की टीम को हार मिली है। भारत के अब कुल 6 अंक हो चुके हैं और टीम इंडिया ने इतने अंक के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। भारत इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने टॉप 4 में जगह बना ली है।

पहले स्थान पर है ऑस्ट्रेलिया

भारत-न्यूजीलैंड मैच में हार के बाद कीवी टीम भी सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी है। इस मैच के बाद अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया 11 अंक के साथ पहले स्थान पर है जबकि इंग्लैंड की टीम 10 अंक के साथ दूसरे तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 9 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। पाकिस्तान की टीम अब भी 2 अंक के साथ आखिरी पायदान यानी 8वें स्थान पर ही है। पाकिस्तान भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है साथ ही अब न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम भी टॉप 4 की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
ऑस्ट्रेलिया650111.704
साउथ अफ्रीका651100.276
इंग्लैंड64191.024
भारत63360.628
न्यूजीलैंड6134-0.49
श्रीलंका6134-1.035
बांग्लादेश6152-0.578
पाकिस्तान6042-2.651