Womens World Cup 2025 Points Table: वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 17वां लीग मैच ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अंकतालिका में पहले स्थान पर अपना कब्जा फिर से जमा लिया और इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के बाद भी भारत और पाकिस्तान की पोजीशन में कोई फर्क नहीं आया।

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ा

ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश की टीम को एकतरफा अंदाज में हरा दिया। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था और 50 ओवर में 9 विकेट पर 198 रन बनाए। इसके जबाव में ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हीली के शतक (नाबाद 113 रन) और फीबी लिचफील्ड के नाबाद अर्धशतकीय पारी (84 रन) के दम पर 10 विकेट से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 2 और अंक अपने खाते में जमा कर लिए।

भारत चौथे स्थान पर मौजूद

ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में अब तक खेले 5 मैचों में से 4 मैच जीते हैं जबकि इस मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ था और इस टीम के अब कुल 9 अंक हो गए हैं और ये टीम टॉप पर पहुंच गई जबकि इंग्लैंड की टीम 7 अंक के साथ अब दूसरे नंबर पर खिसक गई है। तीसरे नंबर पर अब 6 अंक के साथ साउथ अफ्रीका है जबकि भारतीय टीम 4 अंक के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है। वहीं पाकिस्तान की टीम एक अंक के साथ अभी 8वें यानी सबसे आखिरी स्थान पर है।

ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश मैच के बाद अंकतालिका

टीममैचजीतहारअंकरन रेट
ऑस्ट्रेलिया54091.818
इंग्लैंड43071.864
साउथ अफ्रीका4316-0.618
भारत42240.682
न्यूजीलैंड4123-0.245
बांग्लादेश5142-0.676
श्रीलंका4022-1.526
पाकिस्तान4031-1.887