Women’s World Cup 2025 Semifinal India vs Australia: भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी। इस मैच से पहले जहां इन फॉर्म बैटर प्रतिका रावल के बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लग चुका है। वहीं अब एक और बड़ी टेंशन टीम इंडिया के लिए सामने आ रही है और इससे भारतीय टीम महिला वर्ल्ड कप 2025 से बाहर भी हो सकती है।

नवी मुंबई का मौसम दरअसल भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए चिंता का सबसे बड़ा विषय है। भारत का आखिरी लीग मैच भी इसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ था, मगर वो मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। अब एक बार फिर सेमीफाइनल से पहले नवी मुंबई में बारिश ने सभी की चिंता बढ़ा रखी है। इसके बाद ऐसा भी कहा जा रहा है कि अगर बारिश ने बाधा डाली तो टीम इंडिया बिना खेले भी वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है।

क्या है नवी मुंबई में बारिश का पूर्वानुमान?

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुरुवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल मैच होना है और एक्यूवेदर के मुताबिक उससे पहले बुधवार को भी यहां लगातार 60 से अधिक प्रतिशत बारिश की संभावना है। यानी मैदान लगातार गीला रह सकता है और ग्राउंड स्टाफ को काफी मेहनत करनी होगी। इसके बाद गुरुवार को भी मौसम के पूर्वानुमान में मैच डे पर सुबह से ही बारिश हो सकती है। मैच के समय तक यानी दोपहर 2.30 बजे तक भी 20-25 प्रतिशत बारिश की संभावना है।

Women’s World Cup 2025 Semifinals Reserve Day Rule, Rain Interruption Results

यानी रुक-रुक कर बारिश होती रहे सकती है। इसके कारण सेमीफाइनल मैच में बाधा देखने को मिल सकती है। हालांकि, आईसीसी के नियम के मुताबिक नॉकआउट मैच यानी इस सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है जो कि 31 अक्टूबर शुक्रवार का दिन है। मगर इस गुरुवार से भी ज्यादा बारिश का अनुमान है। शुक्रवार को 80 प्रतिशत से भी ज्यादा बारिश होने की संभावना है। यानी ऐसा भी संभव है कि दोनों दिन ही खेल ना हो पाए। अब सवाल यह है कि अगर ऐसा हुआ तो नतीजा कैसे निकलेगा?

बिना खेले ही भारत होगा बाहर?

दरअसल नियम के अनुसार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच के लिए रिजर्व डे रखा जाता है। अगर पहले दिन बारिश बाधा बनती है तो दूसरे दिन मैच को वहीं से शुरू किया जाता है। किसी भी वनडे मैच के लिए कम से कम 20 ओवर का खेल होना जरूरी है। ऐसे में अगर दोनों दिन बारिश रही और रिजल्ट नहीं निलकता है तो अंक तालिका में लीग स्टेज में ज्यादा मैच जीतने वाली और ऊपर रहने वाली टीम आगे क्वालिफाई करती है।

यानी भारतीय टीम इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया से बहुत पीछे है। भारतीय टीम अंक तालिका में तीन हार के बाद चौथे स्थान पर 7 अंक लेकर मौजूद थी। तो ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 में से छह मैच जीतकर और एक रद्द मुकाबले के साथ अजेय रहते हुए 13 अंक लेकर टॉप पर थी। इस स्थिति में अगर मैच दोनों दिन संभव नहीं हुआ तो ऑस्ट्रेलिया को सीधे फाइनल में एंट्री मिल जाएगी और भारतीय टीम को बिना खेले ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है।