भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार (30 अक्टूबर) को सेमीफाइनल से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने महिला वर्ल्ड कप 2025 की प्लेइंग 11 चुनी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में कंगारू टीम की चार खिलाड़ियों एलिसा हीली,एश्ले गार्डनर, अनाबेल सदरलैंड और अलाना किंग को मौका मिला है। इसके अलावा भारत की दो खिलाड़ी स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को चुना गया है। इंग्लैंड की भी दो खिलाड़ियों हीथर नाइट और लिंजे स्मिथ चुनी गई हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया महिला वर्ल्ड कप 2025 की प्लेइंग 11 में ऑस्ट्रेलिया की 4 और भारत और इंग्लैंड की 2-2 खिलाड़ियों समेत टूर्नामेंट की 8 में से 6 टीमों की खिलाड़ियों को ही मौका मिला है। श्रीलंका और बांग्लादेश की एक भी खिलाड़ी को मौका नहीं मिला, लेकिन एक भी मैच न जीत पाने वाली पाकिस्तान की टीम की कप्तान फातिमा सना को जगह दी गई है।

लौरा वोल्वार्ड्ट नजरअंदाज

फातिमा के अलावा केवल एलिसा हीली ही कप्तान हैं, जिनका चयन हुआ है। हरमनप्रीत कौर समते छह टीमों की कप्तानों को नजरअंदाज किया गया है। इनमें लौरा वोल्वार्ड्ट भी शामिल हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 143 गेंद 169 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।

लौरा वोल्वार्ड्ट को क्यों नहीं चुना गया?

लौरा वोल्वार्ड्ट को न चुनने पर तर्क दिया गया है कि एलिसा हीली का स्ट्राइक रेट 131.25 का है। उन्होंने लगातार दो शतक भी ठोके हैं। इसके अलावा वह विकेटकीपिंग भी करती हैं। वोल्वार्ड्ट के अलावा प्रतिका रावल को भी इसी पैमाने पर प्लेइंग 11 में जगह नहीं गई है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की महिला वर्ल्ड कप प्लेइंग 11

स्मृति मंधाना (भारत), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), हीथर नाइट (इंग्लैंड), सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), अनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया), दीप्ति शर्मा (भारत), नादिन डी क्लर्क (साउथ अफ्रीका), अलाना किंग (ऑस्ट्रेलिया), फातिमा सना (पाकिस्तान), लिंजे स्मिथ (इंग्लैंड)।