IND W vs ENG W: गुरुवार यानी 5 मार्च 2020 को सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बारिश नहीं रुकी। इस कारण आईसीसी वुमन्स टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल रद्द करना पड़ा। बारिश नहीं रुकने के कारण टॉस भी नहीं हो पाया।
हालांकि, इस नतीजे से भारतीय फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ऐसे स्थिति में पहले से ही तय था कि टीम इंडिया ही फाइनल में पहुंचेगी। सिडनी में मंगलवार यानी 3 मार्च को बारिश होने के कारण थाईलैंड और पाकिस्तान तथा वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले बेनतीजा रहे थे।
टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने लिखा, ‘टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने पर भारतीय महिला टीम को बधाई। हमें आप पर नाज है और फाइनल मुकाबले के लिए बधाई।’
Congratulations to the Indian Women’s team on qualifying for the @T20WorldCup final. We are proud of you girls and wish you all the luck for the finals. @BCCIWomen
— Virat Kohli (@imVkohli) March 5, 2020
सिडनी में गुरुवार सुबह से ही बारिश हो रही थी। यह दोपहर बाद तक जारी रही। इस कारण मैच को रद्द करना पड़ा। इंग्लैंड ग्रुप स्टेज में अपने प्रदर्शन के आधार पर खिताब की दौड़ से बाहर हो गया।
भारतीय टीम ग्रुप-ए में 4 मैच में 8 अंक हासिल कर टॉप पर रही थी। वहीं, इंग्लैंड की टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर थी। आईसीसी के नियमों के मुताबिक, मैच रद्द होने की स्थिति में अपने ग्रुप की अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम को ही फाइनल में पहुंचना था।
शेफाली की पारी देखने के लिए फैंस ही नहीं उनके पिता भी बेताब हैं। वे सेमीफाइनल में अपनी बेटी की बैटिंग देखने के लिए सिडनी पहुंच चुके हैं। शेफाली का सपना था, जब वे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेलें तो उनके पिता भी मैदान पर हों और वे शतक बनाएं।
फैंस को याद होगा कि पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए आईसीसी मेन्स वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी था, लेकिन बारिश हो गई। अगला दिन रिजर्व डे था और रिजर्व डे में कीवी टीम ने बाजी पलट दी और भारत का फाइनल खेलने का सपना चकनाचूर हो गया।
कोई परिणाम नहीं निकलने की स्थिति में भारत और दक्षिण अफ्रीका अंक तालिका में शीर्ष पर रहने के कारण फाइनल में जगह बना लेंगे। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है।
सिडनी में इस समय दोपहर के 2 बजकर 21 मिनट हो रहे हैं। बारिश हो रही है। अंपायरों ने 2 बजकर 30 मिनट पर होने वाले टॉस का समय बढ़ा दिया है। अब यह दोपहर के तीन बजे (भारतीय समयानुसार साढ़े नौ बजे) होगा। हालांकि, बारिश यदि होती रही है तो भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।
इस समय टीम इंडिया अच्छी लय में है। उसने अब तक के मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, आंकड़े इंग्लैंड के पक्ष हैं। महिला टी 20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक हुए पांचों मुकाबलों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है।
इस टूर्नामेंट में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत चार बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ की थी। इसके बाद उसने बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को हराकर ग्रुप ए में आठ अंक के साथ शीर्ष पर रहा।