आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज आज यानी कि 21 फरवरी से हो रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।
दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वह इस मुकाबले में जीत हासिल कर विजयी आगाज करें। अबतक हुए 6 टी20 विश्वकप में टीम इंडिया ने एक बार भी फाइनल में जगह नहीं बनाई है। वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने 4 बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है।
India vs Australia Women’s T20 Live Cricket Score – यहां जानिए मैच का लाइव स्कोर
हालांकि मैच से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा था कि उनकी टीम बेहतर है और वह इस खिताब की प्रबल दावेदार हैं। इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय मध्यक्रम की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में रही है। लेकिन, गेंदबाजी में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है।
भारतीय महिला टीम प्लेइंग इलेवनः शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, तान्या भाटिया , अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़।
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम प्लेइंग इलेवनः एलिसा हीली , बेथ मूनी, एशलीघ गार्डनर, मेग लैनिंग, एलिसे पेरी, रैशेल हेन्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, डेलिसा किमिसन, मौली स्ट्रानो, मेगन शुट्ट।
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (c), दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, तान्या भाटिया (w), अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। अब देखना होगा कि आखिर भारत के बल्लेबाज किस तरह से शुरुआत करते हैं।
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की मजबूती की बात करें तो उसकी बल्लेबाजी शानदार है। वहीं, भारतीय टीम की गेंदबाजी में धार देखने को मिल रहा है। ऐसे में यह मुकाबला बेहतर बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बीच भी देखने को मिलेगा।
विश्वकप के इस बड़े मंच पर जाने से पहले भारतीय और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने नेट में जमकर अभ्यास किया है। दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वह आज धमाल मचाएं।
इस पहले मुकाबले में भारत की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा अपनी आतिशी बल्लेबाजी का कहर दिखा सकती हैं। इस युवा खिलाड़ी से सभी को काफी उम्मीदें हैं।
इस विश्वकप के रोमांच से पहले भारतीय महिला सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भारत की मध्यक्रम की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि हमें मध्यक्रम की बल्लेबाजी पर काम करना होगा। साथ ही शुरू के 4 बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलनी होगी।
विश्वकप के इस पहले मैच में भारतीय महिला टीम की स्टार गेंदबाज दीप्ति शर्मा का रोल काफी अहम होने वाला है। उनकी फिरकी का जादू भारत को इस मैच में जीत दिला सकता है।
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी की बात करें तो वो इन दिनों शानदार लय में दिख रही हैं। भारत के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उनके खिलाफ भारत को खास रणनीति बनानी होगी।
भारत को इस टूर्नामेंट में ग्रुप-ए में रखा गया है। लीग स्टेज में उसे 4 मैच खेलने हैं। इसकी शुरुआत आज ऑस्ट्रेलिया से होगी। इसके बाद भारत को 24 फरवरी को बांग्लादेश, 27 फरवरी को न्यूजीलैंड, 29 फरवरी को श्रीलंका से भिड़ना है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बात करें तो उसकी मध्यक्रम की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में रही है। लेकिन, भारत को इस महासमर में इसे दूर करनी होगी। जेमिमाह और वेदा कृष्णमूर्ति से बड़ी उम्मीदें होंंगी।
भारतीय महिला टीम ने विश्वकप से पहले खेले गए अभ्यास मैच में अपनी गेंदबाजी के बूते वेस्टइंडीज को हराया था। भारतीय महिला टीम इसी दम के साथ आज के मुकाबले में उतरना चाहेगी।