Pakistan Women vs United Arab Emirates Women: महिला टी20 एशिया कप 2024 में पाकिस्तान ने 23 जुलाई को अपनी दूसरी जीत हासिल की। पाकिस्तान ने दाम्बुला स्थित रंगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए मैच में यूएई को 10 विकेट से हराया। महिला टी20 एशिया कप में पाकिस्तान ने पहली बार 10 विकेट से जीत हासिल की है।
इससे पहले पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत (विकेट शेष रहने के लिहाज से) 26 अक्तूबर 2022 को आई थी। तब उसने 57 गेंदें शेष रहते हुए बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया था। पाकिस्तान बनाम यूएई के इस मैच में दोनों टीमों की ओर से कुल 210 रन बने।
यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 103 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 14.1 ओवर में बिना विकेट खोए 107 रन बनाए। पाकिस्तान बनाम यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के बीच टी20 मैच में ये न्यूनतम कुल स्कोर है।
इससे पहले 9 अक्तूबर 2022 को सिलहट में खेले गए टी20 मैच में पाकिस्तान और यूएई की टीमों की ओर से कुल 219 रन बने थे। तब पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 145 रन बनाए थे, जबकि यूएई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 74 रन ही बना पाई थी।
गुल फिरोजा ने लगाया दूसरा अर्धशतक
पाकिस्तान बनाम यूएई के मैच की बात करें तो गुल फिरोजा ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। स्पिनर नशरा संधू, सादिया इकबाल और तुबा हसन ने 2-2 विकेट चटकाए और यूएई को ओपनर तीर्था सतीश के जुझारू 40 रन के बावजूद 103 रन पर सीमित कर दिया। इस मैच की जीत के बाद पाकिस्तान का नेट रनरेट (NRR) +0.497 से बढ़कर 1.158 हो गया।
पाकिस्तानी ओपनर्स को मिला किस्मत का सहारा
पाकिस्तान के ओपनर्स का किस्मत ने भी भरपूर साथ दिया। विकेटकीपर तीर्था ने पहली ही गेंद पर गुल फिरोजा का कैच टपका दिया। यूएई को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। गुल फिरोजा ने स्वीप का अच्छा इस्तेमाल किया। दूसरी ओपनर मुबीना अली ने पावरप्ले में ज्यादातर समय खामोश साथी की भूमिका निभाई। वह तीर्था की कोई गलती नहीं होने के बावजूद हिना हॉटचंदानी की गेंद पर स्टंपिंग से बच गईं। टीवी अंपायर ने कई एंगल से रिप्ले देखने के बाद उन्हें नॉट आउट करार दिया, जबकि मुबीना के पैर स्पष्ट रूप से क्रीज के बाहर दिख रहे थे और बेल्स गिरा दी गई थीं।