महिला वनडे वर्ल्ड कप में रविवार (12 अक्टूबर) को विशाखापत्तनम में भारतीय टीम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस के पांच प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 330 रनों का लक्ष्य एक ओवर और तीन विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था।
भारतीय निर्धारित समय से एक ओवर पीछे पाया गया। यह जुर्माना आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ मैच रेफरी के मिशेल पेरेरा ने लगाया। प्लेयर एंड प्लेयर स्पोर्ट स्टाफ के लिए न्यूनतम ओवर रेट से संबंधित आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट की आर्टिकल 2.22 के तहत खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में गेंदबाजी न करने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
हरमनप्रीत कौर ने गलती मानी
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने गलती और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार कर लिया। ऐसे में औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं थी। मैदानी अंपायर सू रेडफर्न और निमाली पेरेरा के साथ-साथ तीसरे अंपायर किम कॉटन और चौथे अंपायर जैकलीन विलियम्स ने भारतीय टीम पर चार्ज लगाया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे से पहले रोहित-विराट को झटका, राशिद ने खत्म की केशव की बादशाहत
भारतीय टीम लगातार 2 मैच हारकर दिक्कत में
भारतीय टीम लगातार 2 मैच हारकर दिक्कत में है। उसके 4 मैचों में 4 अंक हैं। इंग्लैंड से 19 अक्टूबर को भिड़ना है। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद यह मैच न जीतने पर भारत के लिए सेमीफाइनल राह काफी कठिन हो जाएगी। इंग्लैंड के बाद भारत को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से भिड़ना है।
इंग्लैंड के पास शीर्ष पर आने का मौका
ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 मैच में 7 अंकों के साथ शीर्ष पर है। इंग्लैंड 3 मैचों में 6 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका 6 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच बुधवार (15 अक्टूबर) को मैच है। इंग्लैंड यह मैच जीती तो वह शीर्ष पर पहुंच जाएगी। पाकिस्तान ने जीत दर्ज की तो उसका खाता खुल जाएगा। फिलहाल न्यूजीलैंड पांचवें, बांग्लादेश छठे, श्रीलंका सातवें और पाकिस्तान आठवें नंबर पर है।