महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Women T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम को पहला मैच शुक्रवार (4 अक्टूबर) को खेलना है। इससे पहले सबसे बड़ा सवाल है कि नंबर-3 पर बल्लेबाजी कौन करेगा? अप्रैल में जेमिमा रोड्रिग्स के पांचवें नंबर पर आने के बाद से भारत ने इस स्थान पर यास्तिका भाटिया, डी हेमलता, एस सजाना और उमा छेत्री को आजमाया है।
भारत से यूएई के लिए उड़ान भरने से पहले कोच अमोल मजूमदार से सवाल हुआ था कि नंबर 3 पर बल्लेबाजी कौन करेगा तो उन्होंने कहा था ओपनिंग मैच से पहले इसके बारे में बताया जाएगा। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर इस नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखी हैं। दोनों मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।
पावरप्ले का फायदा उठाने वाला बल्लेबाज चाहिए
अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट हरमनप्रीत को इस पोजिशन पर खिलाना चाहता है तो उसे यह एक्सपेरिमेंट भारी पड़ सकता है। नंबर-3 पर ऐसा बल्लेबाज चाहिए जो पावरप्ले का फायदा उठा सके। हरमन क्रीज पर आने के बाद से ही शॉट नहीं खेलतीं। वह वक्त लेती हैं। उनके लिए नंबर-4 सबसे बेहतर पोजिशन है, जहां उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी की है।
हरमनप्रीत कौर का नंबर 3 पर प्रदर्शन
हरमनप्रीत कौर ने नंबर 3 पर भी बल्लेबाजी की है और 1-2 मैच में नहीं बल्कि 18 बार। इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। हरमन ने नंबर 3 पर 18 पारियों में 21.28 की औसत और 99 के स्ट्राइक रेट से 298 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 48 रहा है। एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाई हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वॉर्म अप मैच में 3 गेंद पर 1 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 गेंद पर 10 रन बनाए।
हरमनप्रीत कौर का नंबर-4 और 5 पर प्रदर्शन
हरमनप्रीत कौर ने 107 पारियों में नंबर 4 पर बल्लेबाजी की है। 29.10 की औसत से 2474 रन बनाए हैं। इसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं। 173 मैच की 153 पारी में उन्होंने 1 शतक और 12 अर्धशतक लगाए थे। उन्होंने 29.10 की औसत से 3426 रन बनाए हैं। उन्होंने शतक नंबर 5 पर जड़ा है। इस पोजिशन पर उन्होंने 22 पारियों में 28 की औसत से 504 रन बनाए हैं।