ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है, लेकिन शुक्रवार (12 अक्टूबर) को पाकिस्तान के खिलाफ नौ विकेट से आसान जीत के बाद भी टीम को बड़ा झटका लगा। कप्तान एलिसा हीली और गेंदबाज टेयला व्लामिनक की चोटिल हो गई है। कंगारू टीम को भारत के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच खेलना है।

दुबई में शुक्रवार को पाकिस्तान को मात्र 82 रनों पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली को दूसरा रन लेते समय चोट लग गई। उनको पिंडली की समस्या के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। 37 रन पर रिटायर्ड हर्ट होने के बाद एलिसा पेरी (22 नॉट आउट) ने डिफेंडिंग चैंपियन को मात्र 11 ओवर में आसान जीत दिलाई। इसके साथ ही टीम के छह अंक हो गए और उसका अंतिम चार में पहुंचना लगभग पक्का हो गया।

व्लामिन्क का दाहिना कंधा उखड़

मैच के पहले ओवर में फील्डिंग करते समय व्लामिन्क का दाहिना कंधा उखड़ गया। दुनिया की सबसे तेज महिला गेंदबाज व्लामिन्क को टूर्नामेंट में पहली बार खेलने का मौका मिला था, लेकिन मैच की सिर्फ चार गेंद बाद ही वह चोटिल हो गईं। थर्ड-मैन बाउंड्री की ओर गेंद का पीछा करते हुए 25 वर्षीय खिलाड़ी का बायां घुटना को टर्फ में फंस गया और उनका कंधा चोटिल हो गया।

T20 World Cup: श्रीलंका-न्यूजीलैंड मैच पर भारत की निगाहें, पाकिस्तान लगभग बाहर; ये है सेमीफाइन का पूरा गणित

ऑस्ट्रेलिया का बेंच स्ट्रेंथ होगा टेस्ट

व्लामिन्क पहले भी चोट से परेशान रही हैं। वह अपने पैर, घुटने और बाएं कंधे की सर्जरी करा चुकी हैं। उनकी चोट की गंभीरता का पता आगे के स्कैन के बाद ही पता चल पाएगा। हीली भी आगे टूर्नामेंट में खेल पाएंगी या नहीं यह स्कैन और रिपोर्ट्स से पता चलेगा। आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम की बेंच स्ट्रेंथ का टेस्ट हो सकता है। भारत के खिलाफ मैच में दोनों न खेलना लगभग तय है।