भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 30 सितंबर से 2 नवंबर के बीच खेले जाने वाले महिला वनडे विश्व कप को लेकर जय शाह की अगुआई वाली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ा फैसला लिया है। 1973 में पहली बार टूर्नामेंट खेला गया था। 52 साल के इतिहास में पहली बार महिला एकदिवसीय विश्व कप में मैच ऑफिशियल महिलाएं होंगी। आईसीसी ने गुरुवार (11 सितंबर) को टूर्नामेंट के लिए चार मैच रेफरी और 14 अंपायरों के पैनल की घोषणा की, जिसमें नौ देशों की महिलाएं शामिल हैं।
मैच रेफरी ट्रूडी एंडरसन (न्यूजीलैंड), शांड्रे फ्रिट्ज (दक्षिण अफ्रीका), जीएस लक्ष्मी (भारत) और मिशेल परेरा (श्रीलंका) हैं। ऑन-फील्ड और टीवी अंपायर हैं सू रेडफर्न (इंग्लैंड), क्लेयर पोलोसाक और एलोइस शेरिडन (ऑस्ट्रेलिया), कैंडेस ला बोर्डे और जैकलिन विलियम्स (वेस्टइंडीज), किम कॉटन (न्यूजीलैंड), सारा दंबनेवाना (जिम्बाब्वे), शथिरा जाकिर जेसी (बांग्लादेश), केरिन क्लैस्टे और लॉरेन एजेनबैग (दक्षिण अफ्रीका), एन जनानी, वृंदा राठी और गायत्री वेणुगोपालन (भारत) और निमाली परेरा (श्रीलंका) हैं।
महिला ऑफिशियल्स का सबसे बड़ा पैनल
इनमें पोलोसाक, विलियम्स और रेडफर्न तीसरी बार महिला वनडे विश्व कप में दिखेंगी, जबकि एजेनबैग और कॉटन दूसरी बार विश्व कप में दिखाई देंगी। यह आईसीसी के किसी वैश्विक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा महिला अंपायर और मैच रेफरी वाला पैनल होगा, जो संयुक्त अरब अमीरात में हुए 2024 टी20 विश्व कप में 13 महिला अंपायरों और मैच रेफरी से पांच ज्यादा है।
जय शाह क्या बोले
बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) और हाल ही में हुए दो महिला टी20 विश्व कप में मैच अधिकारियों का पैनल महिलाओं का ही था, लेकिन इससे पहले किसी वनडे विश्व कप में ऐसा नहीं हुआ है। जय शाह ने कहा, “यह महिला क्रिकेट के सफर में एक निर्णायक क्षण है और हमें उम्मीद है कि यह खेल के सभी पहलुओं में कई और नई कहानियों का मार्ग प्रशस्त करेगा। मैच अधिकारियों के पैनल महिलाओं का शामिल होना न केवल एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि क्रिकेट में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी की अटूट प्रतिबद्धता का एक सशक्त प्रतिबिंब भी है।”
भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले से टूर्नामेंट की शुरुआत
13वें महिला एकदिवसीय विश्व कप की शुरुआत 30 सितंबर को मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगी। गत विजेता ऑस्ट्रेलिया का सामना 1 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा। प्रत्येक टीम अन्य सात टीमों से एक-एक बार खेलेगी और शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ये मैच गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापत्तनम, नवी मुंबई और कोलंबो में खेले जाएंगे और फाइनल 2 नवंबर को होगा।