भारतीय टीम ने अपने घरेलू टेस्ट सीजन की शुरुआत बांग्लादेश पर चेन्नई में 280 रन की जीत के साथ ही। इस टेस्ट मैच में भारत की तरफ से ऋषभ पंत, शुभमन गिल और आर अश्विन ने शतकीय पारी खेली जबकि गेंदबाजी में अश्विन और जडेजा ने कमाल किया। अश्विन ने शतक लगाने के साथ-साथ दूसरी पारी में 6 विकेट लिए जबकि जडेजा ने पहली पारी में 86 रन बनाए और इस मैच में 5 विकेट लेने का भी कमाल किया।
अश्विन-जडेजा के बिना भारतीय प्लेइंग इलेवन का चयन मुश्किल
अश्विन और जडेजा के इस प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर कामरान अकलम ने दोनों की जमकर तारीफ की। कामरान ने दावा किया कि भारत के लिए इन दोनों को शामिल किए बिना घर पर प्लेइंग इलेवन चुनना असंभव है। उन्होंने आगे कहा कि अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए और पहली पारी में शतक लगाया तो वहीं जडेजा ने अश्विन के साथ मैच जिताऊ साझेदारी की थी। इन दोनों खिलाड़ियों के बिना भारत अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट प्लेइंग इलेवन नहीं बना सकता। ये दोनों बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। अकमल ने ये बातें अपने यूट्यूब चैनल पर कही।
ऋषभ पंत ने किया कमाल का प्रदर्शन
कामरन अकमल ने ऋषभ पंत की भी तारीफ की जिन्होंने 634 दिन के बाद टेस्ट प्रारूप में वापसी की थी। उन्होंने कहा कि पंत का प्रदर्शन कमाल का था और मैं मेडिकल पैनल और ट्रेनर को सलाम करता हूं जिन्होंने पंत की वापसी में उनकी मदद की और वो मैदान पर वापसी करने में सफल हो पाए। पंत ने पहली पारी में 39 रन तब बनाए थे जब भारत ने 3 विकेट 34 रन पर गंवा दिए थे तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 128 गेंदों पर 109 रन की शानदार पारी खेली और टेस्ट प्रारूप में अपना छठा शतक लगाया।