India vs West Indies Test Match 2023: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट की सीरीज की शुरुआत डोमिनिका (Dominica) में विंडसर पार्क (Windsor Park) में 12 जुलाई 2023 से खेले जाने वाले मैच से होगी। भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस मैदान पर अब तक 5 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से 4 का नतीजा निकला है, जबकि एक ड्रॉ रहा है। भारत ने इस मैदान पर अब तक एक टेस्ट मैच 2011 खेला था। वह मुकाबला ड्रॉ रहा था।
वेस्टइंडीज ने इस मैदान पर 5 में से एक टेस्ट मैच ही जीता है, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज ने इस मैदान पर एकमात्र जीत मार्च 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हासिल की थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। मेजबान वेस्टइंडीज के लिए विश्व कप क्वालिफायर में मिली हार के जख्म अभी ताजा हैं। वह भारत जैसी मजबूत टीम को हराकर विश्व क्रिकेट में अपना अस्तित्व बनाये रखने की कोशिश में होगी।
विंडसर पार्क में 6 साल बाद खेला जाएगा टेस्ट मैच
विंडसर पार्क पर 6 साल बाद टेस्ट मैच होगा। कैरेबियाई टीम ने इस फॉर्मेट में पिछले कुछ साल में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में यह सोचना मूर्खता होगी कि विश्व कप क्वालिफायर का असर टेस्ट में उनके प्रदर्शन पर पड़ेगा। उनके पास रोच (261 विकेट) और गैब्रियल (164 विकेट) जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। गैब्रियल व्हाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेलते हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली के लिए कैरेबियाई पिचों पर अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन चुनौतीपूर्ण रहेगा।
रोहित शर्मा-विराट कोहली- अजिंक्य रहाणे के सामने होंगी अलग-अलग चुनौतियां
तीनों की अपनी तरह की चुनौतियां होंगी। रोहित के लिए 50 ओवरों के विश्व कप में बहुत कुछ दांव पर होगा। उन्हें पहले दो मैच की सीरीज जीतनी होगी और विश्व कप के बाद टेस्ट करियर बचाए रखने के लिए बल्ले से भी योगदान देना होगा। विराट को कुछ बड़ी पारियां खेलनी होगी। ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों पर उनकी कमजोरी कैरेबियाई गेंदबाज भांप सकते हैं।
ऐसे में खराब प्रदर्शन टीम में उनके स्थान पर भी प्रश्नचिन्ह लगा सकता है। अजिंक्य रहाणे टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्हें उपकप्तान भी बनाया गया है। नाकाम रहने की दशा में सबसे पहले बाहर होने वालों में होंगे, चूंकि ऋतुराज गायकवाड़ का दावा भी मजबूत है। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी वापसी करेंगे।
किसे सपोर्ट करेगी विंडसर पार्क की पिच?
पिछले कुछ साल में विंडसर पार्क की पिचें एक सामान्य टेस्ट विकेट की तरह रही हैं। यहां पर पहले दिन तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, जबकि दूसरे और तीसरे दिन बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। अंतिम 2 दिन स्पिनर्स अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करते दिख सकते हैं।
इस मैदान पर औसत स्कोर यह भी बताता है कि दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। साथ ही अंतिम पारी में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को ज्यादातर छोटे लक्ष्य का पीछा करने को मिला है। स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों दोनों के पास बराबर विकेट हैं।
डोमिनिका में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
डोमिनिका में बुधवार (12 जुलाई) से रविवार (16 जुलाई) तक के मौसम के पूर्वानुमान की बात करें तो दूसरे, तीसरे और चौथे दिन आशिंक रूप से गर्म और धूप खिली रह सकती है, लेकिन पहले और पांचवें दिन बारिश की संभावना है। खेल के दौरान तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
ये हैं भारत और वेस्टइंडीज की टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
वेस्टइंडीज: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लॉकवुड, जोशुआ डिसिल्वा, एलिक अथानाजे, रहकीम कॉर्नवेल, शेनोन गैब्रियल, जेसन होल्डर, अलजारी जोसेफ, रेमन रीफर, केमार रोच, टी चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जोमेल वारिकन।
