एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। टीम इंडिया से नदारद किए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा है कि अगर यह खिलाड़ी हाल के कुछ मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर देता तो उन्हें टीम में जगह मिल जाती।

क्यों नहीं चुने गए संजू?

सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा कि संजू सैमसन को एशिया कप के लिए घोषित टीम में जगह मिल सकती थी, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर उनका प्रदर्शन मिला-जुला रहने के कारण वह इस मौके को नहीं भुना पाए। गावस्कर ने कहा कि संजू के साथ-साथ चहल को टीम से बाहर रखना चर्चा का विषय है, लेकिन मेरा मानना है कि यह दोनों खिलाड़ी एक से अधिक फैक्टर नहीं होने की वजह से चूक गए।

हालिया फॉर्म की वजह से नहीं हुआ चयन

गावस्कर ने बताया कि संजू सैमसन एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। एक विकेटकीपर के रूप में वह बेहतर खिलाड़ी हैं, लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में उन्होंने मौकों का फायदा नहीं उठाया। उनका हालिया फॉर्म उनका सेलेक्शन नहीं होने की वजह बना। युजी चहल के साथ भी ऐसा है, वह गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सकते, इसलिए टीम में उनकी जगह नहीं बन पाई।

चुनी गई टीम काफी अच्छी है- गावस्कर

सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि कुलदीप यादव निचले क्रम में चहल से बेहतर बल्लेबाज हैं और इसीलिए उन्हें तरजीह दी जाती है। सुनील गावस्कर ने संजू पर फोकस करते हुए कहा कि वह अभी 29 साल के हैं, ऐसे में यह कहना कि यह उनका आखिरी विश्व होगा सही नहीं है। अभी उनके पास टीम इंडिया में आने का काफी समय है। गावस्कर ने आखिर में कहा कि एशिया कप के लिए चुनी गई टीम बहुत अच्छी है, हमें उनका सपोर्ट करना चाहिए।