वीरेंद्र सहवाग का नाम जहन में आते ही टीम इंडिया के उस पूर्व तूफानी ओपनर बल्लेबाज की याद आ जाती है जिसके सामने दुनिया के बड़े से बड़ा तेज गेंदबाज कांपता था। सहवाग ने अपनी पारियों से भारत को कई अहम मैचों में जीत दिलाई थी तो कई मौकों पर उन्होंने निराश भी किया था। सहवाग ने कई कोच के अंडर में भारत का प्रतिनिधित्व किया था जिसमें एक जॉन राइट भी थे। अब सहवाग ने जॉन राइट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया और बताया कि एक बार राइट ने उनका कॉलर पकड़कर उन्हें खींचा था और फिर क्या कुछ हुआ था।
जॉन राइट ने सहवाग का कॉलर पकड़कर खींचा
जॉन राइट के कोच रहते हुए भारतीय टीम ने कई उतार-चढ़ाव देखे। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉन राइट एक बेहतरीन कोच माने जाते हैं और एक बार ऐसा भी मौका आया जब गुस्से में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का कॉलर पकड़ लिया और उन्हें जोर से खींचा। इस घटना के बारे में बात करते हुए सहवाग ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान बताया।
उन्होंने कहा कि 2004 इंग्लैंड दौरे के दौरान राइट ने उनका कॉलर पकड़कर उन्हें खींचा था क्योंकि मैं सस्ते में आउट हो गया था। उनके इस हरकत की वजह से मैं काफी नाराज हो गया था और उस वक्त टीम इंडिया के मैनेजर रहे राजीव शुक्ला से कहा कि हाउ कैन ए गोरा हिट मी। इसके बाद अमृत माथुर और राजीव शुक्ला दोनों ने मिलकर जॉन राइट के साथ मेरा पैचअप करवाया।
आपको बता दें कि अमृत माथुर टीम इंडिया के जेनरल मैनेजर रह चुके हैं और उन्होंने माय लाइफ इन इंडियन क्रिकेट नाम की एक किताब लिखी है और सहवाग इस किताब के लांच के मौके पर बोल रहे थे। साल 2004 में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए गई थी और उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं जॉन राइट का बतौर भारतीय कोच कार्यकाल 2005 में खत्म हो गया था और फिर ग्रेग चैपल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।