Most Beautiful Woman In The World Supriya Annaiah And Rohan Bopanna Love Story: ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) 2023 के मिक्स्ड डबल्स (Mixed Doubles) में सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) को लुइसा स्टेफनी (Luisa Stefani) और राफेल माटोस (Rafael Matos) की ब्राजीलियाई जोड़ी के हाथों 7-6, 6-2 से हार का सामना करना पड़ा।
मैच के दौरान चीयर (Cheer) करने के लिए सानिया मिर्जा का बेटा और रोहन बोपन्ना की पत्नी सुप्रिया अन्नैया (Supriya Annaiah) और बेटी भी मौजूद थीं। मैच के बाद सुप्रिया अन्नैया की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। रोहन बोपन्ना के एक प्रशंसक ने सुप्रिया अन्नैया को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बताया है। इस पर रोहन बोपन्ना ने भी दिल छू लेने वाला जवाब दिया है। रोहन बोपन्ना ने फैन को लिखा, ‘मैं आपसे सहमत हूं।’
रोहन बोपन्ना की पत्नी सुप्रिया अन्नैया साइकालजिस्ट (मनोवैज्ञानिक) हैं। रोहन ने सुप्रिया अन्नैया से नवंबर 2012 में शादी की थी। दोनों की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। सुप्रिया से शादी के कुछ समय बाद रोहन ने 2013 में मेंस डबल्स में वर्ल्ड नंबर 3 की रैंकिंग हासिल की थी।
पहली नजर में ही सुप्रिया को दिल दे बैठे थे रोहन
कहा जाता है कि 2011 की शुरुआत में रोहन एक टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर घर लौटे थे। वह चचेरे भाई के साथ बेंगलुरु में एक रेस्तरां गए थे। जब वे बातें कर रहे थे, तभी रोहन का चचेरा भाई उसी रेस्तरां में कुछ दूर बैठी एक युवती का अभिवादन करने के लिए उठा। रोहन ने भी युवती को देखा और उनके दिल की धकड़नें थम सी गईं। जब चचेरा भाई लौटा तो रोहन ने उससे युवती से परिचय कराने को कहा। इस तरह रोहन पहली बार तत्कालीन 24 साल की मनोवैज्ञानिक सुप्रिया अन्नैया से मिले।
दोनों में दोस्ती हुई और कहने की जरूरत नहीं कि रोहन के पास इस दोस्ती को अगले स्तर तक ले जाने की योजना थी। जल्द ही दोनों अक्सर मिलने लगे और उनकी दोस्ताना मुलाकातों ने डेट्स का रूप ले लिया। 2011 के अंत तक रोहन को लगा कि टेनिस के एक और लंबे दौरे पर जाने से पहले उन्हें सुप्रिया को प्रपोज कर देना चाहिए।
सुप्रिया की दोस्त की मदद से लिया था रिंग का साइज
रोहन बोपन्ना ने सुप्रिया की क्लोज फ्रेंड से संपर्क किया। शादी के कुछ समय बाद एक साक्षात्कार में सुप्रिया ने बताया था कि रोहन को उनकी रिंग का साइज जानना था, इसलिए उन्होंने मेरी करीबी दोस्त से मदद मांगी थी। मेरी दोस्त किसी बहाने से मुिझे ज्वैलरी स्टोर ले गई थी और चुपके से मेरी रिंग का साइज ले लिया था।
रोहन ने सुप्रिया को होटल के सुइट में किया था प्रपोज
इसके बाद रोहन ने होटल में एक सुइट बुक किया। रोहन सुप्रिया को इस बहाने ले गए कि वह अपने दोस्त के लिए हनीमून सुइट बुक करने के लिए होटल जा रहे हैं। होटल में रोहन और सुप्रिया ने सुइट में प्रवेश किया। वहां लगभग हर जगह गुलाब की पंखुड़ियां फैली हुई थीं। मोमबत्तियां भी थीं और एक केक भी था। जब रोहन बालकनी का दरवाजा खोलने गए तो सुप्रिया सोच रही थीं कि रोहन के दोस्त के हनीमून के लिए कमरा इतनी जल्दी क्यों सजाया गया है।
रोहन बालकनी का दरवाजा खोलकर मुड़े और घुटने के बल बैठ गए और सुप्रिया को प्रपोज कर दिया। सुप्रिया अभिभूत थीं। वह रोहन की अदा पर फिदा थीं। सुप्रिया खुद को हां कहने से रोक नहीं पाईं। इसके बाद रोहन और सुप्रिया डिनर के लिए गए। रोहन ने पहले से ही वहां करीबी दोस्तों और पारिवारिक सदस्यों को बुला रखा था। इसके बाद रोहन और सुप्रिया ने अप्रैल 2012 में एक निजी समारोह में सगाई की थी। दोनों ने 25 नवंबर 2012 को पारंपरिक कूर्ग (कोडागु) शैली में शादी की। शादी समारोह में रोहन के युगल जोड़ीदार महेश भूपति और उनकी पत्नी लारा दत्ता भी मौजूद थीं।