Sania Mirza Emotional final address: छह ग्रैंड स्लैम डबल्स चैंपियनशिप जीतने वालीं भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) शुक्रवार को अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम फाइनल हार गईं। लुइसा स्टेफनी (Luisa Stefani) और राफेल माटोस (Rafael Matos) की ब्राजीलियाई जोड़ी ने भारत की सानिया मिर्जा (Sania Mirza)और रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) को 7-6 (2), 6-2 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्सड डबल्स खिताब जीता। सानिया मिर्जा का रिटायरमेंट से पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में यह आखिरी मैच था। मेलबर्न में इस मैच के बाद आखिरी स्पीच देते हुए उनकी आंखें नम हो गईं।
पेशेवर करियर का सफर मेलबर्न में शुरू हुआ था
ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्सड डबल्स के फाइनल के बाद सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने कहा, “मैं अभी कुछ और टूर्नामेंट खेलने वाली हूं, लेकिन मेरे पेशेवर करियर का सफर मेलबर्न में शुरू हुआ था। इसकी शुरुआत मेलबर्न में 2005 में हुई थी जब मैंने यहां तीसरे राउंड में 18 साल की उम्र में सेरेना विलियम्स के खिलाफ खेला था।”
रॉड लेवर एरिना मेरे लिए विशेष रहा
सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने आगे कहा, “मुझे यहां बार-बार आने, कुछ टूर्नामेंट जीतने और आप सभी के बीच शानदार फाइनल खेलने का सौभाग्य मिला। रॉड लेवर एरिना वास्तव में मेरे जीवन में विशेष रहा है। मेरे ग्रैंड स्लैम करियर का अंत इससे बेहतर एरिना में नहीं हो सकता था। मुझे यहां घर जौसा महसूस कराने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।”
ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्सड डबल्स फाइनल
ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्सड डबल्स के फाइनल की बात करें तो ब्राजील की लुइसा स्टेफनी (Luisa Stefani) और राफेल माटोस (Rafael Matos) की जोड़ी ने टाईब्रेकर में 3-0 की बढ़त बना ली। सानिया मिर्जा (Sania Mirza)और रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) ने 3-2 से वापसी की, लेकिन भारतीय जोड़ी के लिए यही आखिरी अंक थे। वे लगातार दो ओवरहेड्स से चूक गए, जिसमें सेट प्वाइंट पर सानिया मिर्जा का नेट में शॉट भी शामिल था।