भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली इस समय आर्थिक तंगी में हैं। उन्होंने हाल ही में एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा था कि उनकी आय का एकमात्र स्रोत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से दिए जाने वाली मासिक पेंशन है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब विनोद कांबली की मदद के लिए उद्यमी संदीप थोराट ने हाथ बढ़ाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदनगर के सहयाद्रि मल्टीस्टेट चेयरमैन संदीप थोराट ने खबर को देखने के बाद विनोद कांबली को नौकरी का ऑफर दिया।

उद्योगपति संदीप थोराट ने विनोद कांबली को एक लाख रुपए महीना वेतन की नौकरी का प्रस्ताव दिया है। संदीप थोराट ने दावा किया कि उन्हें मुंबई में सह्याद्रि औद्योगिक समूह की एक वित्त कंपनी में नौकरी की पेशकश की जाएगी।

संदीप थोराट का कहना है, ‘विनोद कांबली को ऐसी स्थिति का सामना क्यों करना चाहिए? उन्होंने भारतीय क्रिकेट को ऊंचे स्तर पर पहुंचाया है। आज उन्हें ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, जहां परिवार का खर्चा नहीं चल पा रहा है। यह हम सब की विफलता है।’

संदीप थोराट ने कहा कि वह जल्द ही विनोद कांबली से मिलेंगे। देश के लिए खेलने वाले महान खिलाड़ी का ऐसी स्थिति में होना निराशाजनक है। सह्याद्रि मल्टीस्टेट की फाइनेंस कंपनी मुंबई में शाखा खुलने वाली है। संदीप थोराट ने बताया कि वह उस शाखा में प्रबंधक के पद के लिए विनोद कांबली को यह नौकरी देंगे। हालांकि, कांबली को तय करना है कि उन्हें इस नौकरी को स्वीकार करना है या नहीं।

विनोद कांबली ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं एक रिटायर्ड क्रिकेटर हूं। पूरी तरह से बीसीसीआई की पेंशन पर निर्भर हूं। मेरी एकमात्र आय सिर्फ पेंशन से ही है। मैं बीसीसीआई (BCCI) का आभारी हूं। मुझे काम चाहिए, ताकि मैं युवा क्रिकेटर्स की मदद कर सकूं। मुंबई ने अमोल मजूमदार को मुख्य कोच बनाए रखा है। उन्हें अगर मेरी जरूरत है तो मैं उपलब्ध हूं।’

उन्होंने कहा था, ‘मैंने उनसे कई बार कहा है कि अगर आपको मेरी जरूरत है तो मैं आपके साथ हूं। मेरा परिवार है। मुझे उनकी देखभाल करनी है। क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद आपके लिए कोई क्रिकेट नहीं है, लेकिन अगर आपको जीवन में स्थिरता चाहिए तो काम होना जरूरी है। मैं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) प्रेसिडेंट से अनुरोध कर सकता हूं कि अगर मेरी जरूरत है तो मैं तैयार हूं।’