श्रीलंका के खिलाफ पांचवें टी20 में भारतीय टीम 2 बदलाव के साथ उतरी। स्मृति मंधाना और रेणुका ठाकुर की जगह जी कमलिनी और स्नेह राणा को मौका मिला। 17 साल 163 दिन की उम्र में कमलिनी को डेब्यू का मौका मिला। उन्हें कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारतीय टी20 टीम की कैप सौंपी। कमलिनी टी20 में डेब्यू करने वाली 7वीं सबसे कम उम्र की भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं।
2024 में अंडर-19 एशिया कप में शानदार प्रदर्शन की वजह से विकेटकीपर बल्लेबाज कमलिनी को वुमेंस प्रीमियर लीग का कॉन्ट्रैक्ट मिला। उन्होंने इस साल की शुरुआत में टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए नौ मैच खेले। बड़े शॉट लगाने में माहिर बाएं हाथ की बल्लेबाज ने दूसरे ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई के लिए सिर्फ 8 गेंदों में 11 रन की शानदार नाबाद पारी खेली। इसमें आखिरी गेंद से पहले की गेंद पर विनिंग चौका भी शामिल था।
मुंबई इंडियंस ने कमलिनी को 50 लाख रुपये में रिटेन किया
डब्ल्यूपीएल 2026 की नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने कमलिनी को 50 लाख रुपये में रिटेन किया। सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में वह सात मैचों में 297 रन बनाकर छठी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। शैफाली वर्मा के साथ डेब्यू मैच में ओपनिंग करने उतरीं कमलिनी ने 2 चौके की मदद से 12 रन बनाए। कमलिनी सीरीज में भारत के लिए डेब्यू करने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं। इससे पहले बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने डेब्यू किया था।
ड्रेसिंग रूम लीक, कप्तान ड्रॉप, RO-KO का संन्यास, उप-कप्तान बाहर, ऐसा रहा भारतीय टीम का 2025
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
हसिनी परेरा, चमारी अटापट्टू (कप्तान), इमेशा दुलानी, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, रश्मिका सेवंडी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), निमाशा मदुशानी, इनोका राणावीरा, मल्की मदारा।
भारत की प्लेइंग इलेवन
शैफाली वर्मा, जी कमलिनी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी।
