T20 World Cup 2022, Virat Kohli Reveals Post-Match Presentation: विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ भारत की 5 रन से जीत के बाद खुलासा किया कि जब उन्हें पता चला था कि टी20 विश्वकप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है तो उनका दिल बाग बाग हो गया था। एशिया कप 2022 से फॉर्म में वापसी करने वाले विराट कोहली का मौजूदा विश्वकप में भी अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है।

वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की फेहरिस्त में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 4 मैच में 220 के औसत और 144.74 के स्ट्राइक रेट से 220 रन हो गए हैं। वह अब तक तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 44 गेंद में 64 रन की नाबाद पारी खेली।

विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। विराट कोहली ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन की बेहतरीन पारी खेलकर टी20 विश्व कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत की थी।

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच समाप्त होने के बाद कहा, ‘जैसे ही मुझे पता चला कि विश्वकप ऑस्ट्रेलिया में होना है तो मेरा दिल बाग बाग हो गया था। मैं जानता था कि अच्छे क्रिकेटिया शॉट को खेलना अहम होगा। मैं जानता था ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव टीम के लिए बहुत फायदेमंद होगा।’

विराट कोहली ने कहा, ‘आज का मैच काफी करीबी था, लेकिन उतना करीबी नहीं जितना हम पसंद करते। बल्लेबाजी में यह एक और अच्छा दिन था। जब मैं क्रीज पर उतरा तो टीम पर दबाव था। मैं गेंद को अच्छी तरह से समझ रहा था। मैं अच्छा महसूस कर रहा था, लेकिन मैं किसी चीज की तुलना नहीं करना चाहता। जो अतीत में हुआ वह बीती बात है।’

विराट कोहली के लिए एडिलेड ओवल का मैदान उनके लिए हमेशा भाग्यशाली रहा है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक इसी मैदान पर लगाया था और दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में पदार्पण करते हुए दोनों पारियों में शतक लगाए थे।

विराट कोहली ने कहा, ‘मुझे इस मैदान पर खेलना बहुत पसंद है। नेट्स से लेकर मैदान में उतरने तक मुझे यहां घर जैसा अहसास होता है। मेलबर्न में खेली गई पारी का अपना महत्व है लेकिन जब मैं यहां आया तो वह अलग तरह का अहसास होता है और मैं अपनी बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाता हूं।’