वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने इंग्लैंड के दौरे को मंजूरी दे दी है। वहां वे ‘बायो-सिक्योर’ माहौल में तीन टेस्ट मैच खेलेंगे। इस दौरान स्टेडियम में दर्शकों को जाने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, अभी ब्रिटेन सरकार से इजाजत नहीं मिली है। अगर इजाजत मिल जाती है तो कोरोना के कहर के बीच यह पहला टेस्ट सीरीज होगा। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने बयान में कहा, ‘‘बोर्ड ने वेस्टइंडीज के प्रस्तावित इंग्लैंड दौरे को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी।’’
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने आगे कहा, ‘‘क्रिकेट वेस्टइंडीज के चिकित्सा और क्रिकेट संबंधित प्रतिनिधियों और सलाहकारों के इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड, उनके चिकित्सा और स्वास्थ्य सलाहकारों के साथ विस्तृत चर्चा के बाद ही यह फैसला किया गया है।’’ इंग्लैंड एंड क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट सीरीज के लिए दो स्थानों का प्रस्ताव दिया था। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 8 जुलाई से होनी है। इंग्लैंड बोर्ड ने हैम्पशायर एजेस बाउल और लंकाशायर ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम के नाम सुझाए हैं।
सभी मैच दर्शकों के बिना बंद दरवाजों के पीछे खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कहा, ‘‘क्रिकेट वेस्टइंडीज ने दौरे की अवधि के लिए खिलाड़ियों और कर्मचारियों के लिए बायो-सिक्योर वातावरण रखे जाने के लिए विस्तृत योजनाओं की भी समीक्षा की है। इसके तहत सभी मुकाबले खाली स्टेडियम में होंगे।’’ इससे पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कोरोनावायरस महामारी के कारण इंग्लैंड में 1 अगस्त तक घरेलू क्रिकेट को बंद कर दिया है। ईसीबी ने यह चौथी बार घरेलू क्रिकेट को बंद करने का फैसला किया है।
Online Game खेलने के लिए क्लिक करें
दूसरी ओर, इंग्लैंड कोरोनावायरस के कारण तीन महीने से रुकी इंग्लिश प्रीमियर लीग के मुकाबले 17 जून से खेले जाएंगे। वह भी तब जब उसके 12 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। लीग के मुताबिक, टूर्नामेंट के बाकी सभी 92 मैचों का ब्रिटेन में मौजूदा ब्रॉडकास्ट पार्टनर्स स्काई स्पोर्ट्स, बीटी स्पोर्ट, बीबीसी स्पोर्ट और अमेजॉन प्राइम पर प्रसारण किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रीमियर लीग के सभी 20 क्लबों ने इस मामले में सर्वसम्मति से मतदान किया।