आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए मैच में पहले तो वेस्टइंडीज को 35 रन से हार मिली, जिसके बाद उसकी वर्ल्ड कप क्वालीफाई करने की राह मुश्किल हो गई। इसके अलावा इसी मैच से जुड़ा विंडीज की टीम को एक और झटका लगा है। दरअसल, वेस्टइंडीज पर स्लो ओवर रेट की वजह से मैच फीस का 60 फीसदी जुर्माना

मैच में तीन ओवर पीछे रही वेस्टइंडीज की टीम

आईसीसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज की टीम तय समय से तीन ओवर पीछे रही, जिसकी वजह से टीम पर यह 60 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। वेस्टइंडीज की टीम को आईसीसी की नियम आचार संहित के 2.22 आर्टिकल का उल्लंघन का दोषी पाया गया है और इसके तहत टीम के हर खिलाड़ी पर करीब 20 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है। विंडीज के कप्तान शाई होप ने इस अपराध को स्वीकार भी कर लिया है और उन्होंने कोई औपचारिक सुनवाई के लिए आवेदन नहीं किया है।

वेस्टइंडीज के लिए फंसा पेंच

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप क्वालीफायर में वेस्टइंडीज की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। क्वालीफायर इवेंट के लिए वेस्टइंडीज ने क्वालीफाई तो कर लिया है, लेकिन वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने की राह अभी काफी मुश्किल है। जिम्बाब्वे से मिली हार ने वेस्टइंडीज के लिए संकट खड़ा कर दिया है। हालांकि वेस्टइंडीज क्वालीफायर टूर्नामेंट के सुपर सिक्स में पहुंच गई है, लेकिन सुपर-6 में टॉप-2 पर रहने वाली टीम वर्ल्ड कप क्वालिफायर के फाइनल में पहुंचने के साथ ही वर्ल्ड कप में भी जगह बना लेगी।