WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 की शुरुआत 18 जुलाई से हो चुकी है और इसमें इंडिया चैंपियंस टीम भी हिस्सा ले रही है। इस सीजन में एक बार फिर से युवराज सिंह की कप्तानी में ये टीम अपने खिताब को डिफेंड करने उतरेगी। इंडिया ने इस लीग के पहले सीजन में फाइनल में पाकिस्तान को हराकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।

‘एक सड़ा अंडा सब कुछ बिगाड़ देता है’: शाहिद अफरीदी ने फिर उगला जहर, भारत के पाकिस्तान के साथ नहीं खेलने पर फड़फड़ा उठे

अब इस सीजन में इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान के साथ 20 जुलाई को होना है, लेकिन इससे पहले बवाल मच गया है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले इंडिया चैंपियंस के लिए खेल रहे खिलाड़ियों पर क्रिकेट फैंस बुरी तरह से भड़क गए हैं और सोशल मीडिया पर इन खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

भारतीय खिलाड़ियों को किया जा रहा है ट्रोल

दरअसल कुछ दिनों पहले पहलगाम हमले में 26 भारतीय नागरिकों की हत्या कर दी गई थी और उसके बाद भारत-पाकिस्तान संबंध में और तनाव पैदा हो गया था। भारत ने इस घटना के बाद कई कड़े कदम उठाए और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक भी किया गया था। भारत ने पाकिस्तान के साथ अपने सभी तरह के संबंध खत्म कर दिए थे, लेकिन एक बार फिर से इंडिया-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर लोगों में आक्रोश है।

सोशल मीडिया पर इस मैच से पहले इंडिया के कप्तान युवराज सिंह समेत सुरेश रैना, शिखर धवन, इरफान पठान, युसूफ पठान जैसे खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है और इनकी देशभक्ति पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। यूजर्स का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलना देश के साथ गद्दारी है तो वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि अगर आप पाकिस्तान के साथ खेल रहे हैं तो फिर देश वापस मत आइए। लोग इस मैच को रद्द करने की मांग बीसीसीआई से भी कर रहे हैं।