भारतीय महिला टी20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 24 नवंबर को इतिहास रचा। वह वुमन्स बिग बैश लीग (Womens Big Bash League) के इतिहास में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने वाली पहली विदेशी खिलाड़ी बनीं। उनसे पहले अब तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ही इस प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं हैं। टूर्नामेंट का यह 7वां सीजन है।
वुमन्स बिग बैश लीग (WBBL) में इससे पहले मेग लेनिंग, बेथ मूनी, एमी सैटर्थवेट, एलिस पैरी, सोफी डिवाइन यह उपलब्धि अपने नाम कर चुकी हैं। ये सभी ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर्स हैं। लेनिंग ने WBBL 2015–16, मूनी ने डब्ल्यूबीबीएल 2016-17, सैटर्थवेट ने 2017-18, पैरी ने 2018-19 और सोफी डिवाइन ने 2019–20 और 2020–21 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था।
हरमनप्रीत कौर इस सीजन मेलबर्न रेनेगेड्स का हिस्सा थीं। भारतीय ऑलराउंडर ने पर्थ स्कॉर्चर्स की सोफी डिवाइन और बेथ मूनी को पछाड़ा। हरमनप्रीत को कुल 31 वोट मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सोफी और मूनी को 28-28 वोट ही मिले। ब्रिसबेन हीट की ग्रेस हैरिस 25 मतों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं। उनकी टीम साथी जॉर्जिया रेडमायने को 24 वोट मिले। ये दोनों भी ऑस्ट्रेलिया की हैं। दक्षिण अफ्रीका की मिग्नॉन डू प्रीज को भी 24 वोट मिले। वह इस सिडनी थंडर्स का हिस्सा हैं।
हर मैच के अंत में दोनों स्टैंडिंग अंपायर्स द्वारा 3-2-1 के आधार पर वोट दिए गए। इसका अर्थ है कि एक खिलाड़ी प्रति मैच छह वोट हासिल कर सकता है। बीमारी के कारण गत शनिवार को ब्रिस्बेन हीट से मिली 43 रन की हार में हरमनप्रीत ने बल्लेबाजी नहीं कर पाईं थीं।
हालांकि, गुरुवार को एडिलेड ओवल में होने वाले चैलेंजर मुकाबले के लिए हरमनप्रीत कौर तैयार होंगी। चैलेंजर जीतते ही रेनेगेड्स फाइनल में पहुंच जाएगी। चैलेंजर में रेनेगेड्स का मुकाबला एडिलेड स्ट्राइकर्स से होना है।
‘मुझे जो पसंद है वह आपकी वाली के साथ सेट है,’ जब हरमनप्रीत ने कर दी थी कपिल शर्मा की बोलती
दो साल की अनुपस्थिति के बाद डब्ल्यूबीबीएल में वापसी करने वाली हरमनप्रीत कौर अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने इस सीजन 11 पारियों में 66.50 के औसत से 399 रन बनाए और 8 रन प्रति ओवर से कम के प्रभावशाली इकॉनमी रेट से 15 विकेट चटकाए। वह सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की सूची में भी शीर्ष पर हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 18 छक्के लगाए हैं।
हरमनप्रीत का फॉर्म में लौटना भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए भी अच्छी खबर है। दरअसल, डब्ल्यूबीबीएल से पहले पंजाब की रहने वाली यह स्टार ऑलराउंडर हाल ही में देश के लिए खेलते हुए कुछ खास नहीं कर पाईं थीं। हरमनप्रीत कौर ने चोटिल स्पिनर जॉर्जिया वेयरहैम की गैरमौजूदगी में रेनेगेड्स के लिए पावरप्ले के महत्वपूर्ण ओवर्स में गेंदबाजी की और गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल किया।