इंग्लैंड की कामचलाऊ क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे इंटरनेशनल में भी पाकिस्तान को धो डाला। इसके साथ ही उसने तीन वनडे की सीरीज एक मैच पहले ही अपने नाम कर ली। इंग्लैंड की ओर से फिलिप सॉल्ट और जेम्स विंस ने अर्धशतक लगाए। बाद में ऑलराउंडर लुईस ग्रेगरी की अगुआई में गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन के दम पर शनिवार को लंदन स्थित लॉर्ड्स के मैदान पर पाकिस्तान को 52 रन से हरा दिया।
मुख्य टीम में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आने के बाद खिलाड़ियों के पृथकवास पर जाने के कारण इंग्लैंड को एक दिवसीय श्रृंखला के लिए दूसरे दर्जे की टीम चुनने को बाध्य होना पड़ा। हालांकि, नौसिखिए इंग्लैंड के आगे पाकिस्तान के हसन अली का ऑलराउंड प्रदर्शन भी बेकार हो गया। हसन अली ने पहले 9.2 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए। बाद में बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंद में 31 रन भी ठोके। उन्होंने छक्के की हैट्रिक भी लगाई। हालांकि, लगातार विकेट गिरने से उनकी अपनी टीम को जीत दिलाने की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
बता दें पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से पहली बार स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश पर कोई सीमा तय नहीं थी। इस मुकाबले को देखने के लिए लार्ड्स पर लगभग 23000 दर्शक पहुंचे थे। इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम सॉल्ट (60), विंस (56) और ग्रेगरी (40) की पारियों के बावजूद 45.2 ओवर में 247 रन पर सिमट गई। फिलिप सॉल्ट और विंस ने तीसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी भी की।
ग्रेगरी ने निचले क्रम में ब्राइडन कार्स (31) के साथ 8वें विकेट के लिए 69 रन जोड़कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज हसन अली ने 5 विकेट चटकाए, जबकि हारिस राऊफ ने 54 रन देकर दो विकेट हासिल किए। जवाब में पाकिस्तान की टीम मैन ऑफ द मैच ग्रेगरी (44 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 41 ओवर में 195 रन पर सिमट गई।
Genius Simmo
Scorecard/clips: https://t.co/p1fTmoFf
ENGvPAK pic.twitter.com/SW5bamQBUP
— England Cricket (@englandcricket) July 10, 2021
इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद ने 21 रन, क्रेग ओवरटन ने 39 रन और मैट पार्किंसन ने 42 रन देकर 2-2 विकेट झटके। पाकिस्तान की तरफ से साउद शकील ने सर्वाधिक 56 रन बनाए। उनके अलावा सिर्फ हसन अली ही 30 रन के आंकड़े को छू पाए। तीसरा और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच मंगलवार यानी 13 जुलाई 2021 को खेला जाना है।