महिला प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन के बीच भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका में है। वहां टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को पाकिस्तान को हराया। भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों ने टीवी पर ऑक्शन देखा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्मृति मंधाना इसमें साथी खिलाड़ियों के साथ खुशी मनाते दिख रही हैं।

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन की शुरुआत स्मृति मंधाना की बोली की साथ हुई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB)ने उन्हें 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB)और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच बाएं हाथ की इस बल्लेबाज को खरीदने के लिए होड़ देखने को मिली। यह वीडियो इसी समय का है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान होंगी स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB)और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच बीडिंग वॉर अपनी साथी खिलाड़ियों को साथ देख रही हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)ने उन्हें खरीदा तो साथी खिलाड़ियों के साथ गले लगकर उन्होंने खुशी मनाई। मिताली राज ने पिछले साल संन्यास लिया तो मंधाना को सभी प्रारूपों में भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया। आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन माइक हेसन के अनुसार बैंगलोर डब्ल्यूपीएल टीम की वह कप्तान हो सकती हैं।

स्मृति मंधाना का रिएक्शन

स्मृति मंधाना ने ऑक्शन में आरसीबी द्वारा खरीदे जाने पर कहा, “हम पुरूष खिलाड़ियों की भी नीलामी देखते रहे हैं। महिला खिलाड़ियों के लिये इस तरह की नीलामी होना बड़ा पल है। यह पूरी प्रक्रिया काफी कड़ी है। आरसीबी की विरासत काफी बड़ी है और उनका फैन बेस भी काफी बड़ा है। उम्मीद करते हैं कि हम एक बड़ी टीम बना सकेंगे।”